देश

कोलकाता: जेट एयरवेज के विमान को उड़ाने की दे रहा था धमकी, यात्री गिरफ्तार

कोलकाता से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में धमाके की धमकी देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। खबरों के मुताबिक, आरोपी विमान में बैठकर किसी से फोन पर बार-बार ‘टेररिस्ट’ कह कर बात कर रहा था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोलकाता से मुंबई जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में सवार एक यात्री को सीआईएसएफ वे कोलकाता एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह फोन पर विमान को उड़ाने की बात कर रहा था, जिस कारण उसे गिरफ्तार किया गया। यात्री की पहचान जे पोद्दार के तौर पर हुई है। उसे सोमवार सुबह एयरलाइन की फ्लाइट के जरिए कोलकाता से मुंबई जाना था।

Published: undefined

घटना सुबह 8:30 की बताई जा रही है। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पोद्दार के बारे जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि पोद्दार फोन पर किससे बात कर रहा था।

Published: undefined

खबरों के मुताबिक, जेट एयरवेज की कोलकाता से मुंबई जा रही फ्लाइट में आतंकी होने से जुड़ी धमकी के बाद सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट किया गया। जिसके बाद एक 22 साल के युवक को हिरासत में लिया गया। बताया जा रहा है कि युवक कुछ लोगों के साथ यात्रा कर रहा था और प्लेन बोर्ड करने के बाद से ही वह आपस में फ्लाइट में आतंकवादी होने से जुड़ी बातें कहते सुना गया। वह बार-बार ‘टेररिस्ट’ शब्द का जिक्र कर रहा था, जिसके बाद उसे पास बैठे ब्रिटिश पैसेंजर ने यह बात क्रू को बताई। फ्लाइट रनवे पर थी, जब पायलट को इस बारे में पता चला और उसने प्लेन को सेफ पार्किंग एरिया में ले जाने का फैसला किया। क्रू ने यह बात एयरपोर्ट के अधिकारियों तक भी पहुंचाई। फौरन कार्रवाई करते हुए सीआईएसएफ अधिकारियों ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined