देश

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने संगीतज्ञ टीएम कृष्णा का रद्द किया कार्यक्रम, दक्षिणपंथियों ने उन्हें बताया था ‘अर्बन नक्सल’

टीएम कृष्णा ने कार्यक्रम रद्द होने के बावजूद कहा है कि 17 नवंबर को वह दिल्ली आएंगे और गाएंगे। उन्होंने लोगों से दिल्ली में एक स्टेज की व्यवस्था करने की अपील करते हुए कहा है कि स्टेज मिलने पर वह कहीं भी प्रस्तुती देने के लिए तैयार हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

भारतीय शास्त्रीय गायन शैली की कर्नाटिक विधा के प्रख्यात गायक का दिल्ली में 17 नवंबर का निर्धारित एक कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। यह कार्यक्रम एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और उसके सांस्कृतिक समूह स्पिक-मैके की ओर से आयोजित किया गया था। लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर दक्षिणपंथी ट्रोलर्स ने उन पर 'भारत-विरोधी' और ‘अर्बन नक्सल’ होने का आरोप लगाया था।

कार्यक्रम रद्द करने को लेकर आरोप लग रहे हैं कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दबाव में आकर कार्यक्रम को रद्द किया है। हालांकि, टीएम कृष्णा ने कार्यक्रम रद्द होने के बावजूद कहा है कि 17 नवंबर को वह दिल्ली आएंगे और गाएंगे। उन्होंने लोगों से दिल्ली में एक स्टेज की व्यवस्था करने की अपील करते हुए कहा है कि उनके हौसले पर कई फर्क नहीं पड़ा है और स्टेज मिलने पर वह कहीं भी प्रस्तुती देने के लिए तैयार हैं।

बताया जा रहा है कि दक्षिणपंथी ट्रोलर्स की ओर से सोशल मीडिया पर चलाए गए एक कैंपेन के दबाव में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ये फैसला लिया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सांस्कृतिक समूह स्पिक-मैके की ओर से शनिवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें कर्नाटिक विधा के गायक टीएम कृष्णा को भी अपनी प्रस्तुती देनी थी।

Published: undefined

बीते 5 नवंबर को एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कालाकारों की लिस्ट भी जारी की थी। लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर दक्षिणपंथी ट्रोलर्स ने उनके इस कार्यक्रम में शामिल होने के खिलाफ एक अभियान चला दिया था, जिसमें उन पर 'भारत-विरोधी' होने का आरोप लगाते हुए उन्हें अर्बन नक्सल बताया गया। बताया जा रहा है कि इसी के दबाव में यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार