देश

उत्तर प्रदेश: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में BJP ने धांधली की, अखिलेश यादव का आरोप

उन्होंने आरोप लगाया,‘‘अयोध्या के सहायक पुलिस अधीक्षक को बीजेपी के लोग लखनऊ से निर्देश दे रहे थे। बीजेपी चुनाव में बेईमानी करती है। मैंने अपनी कई प्रेसवार्ता में कहा था कि मीडिया मिल्कीपुर में जाकर देखे कि यहां किस तरह से चुनाव हो रहा है।’’

अखिलेश यादव बोले- मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने धांधली की
अखिलेश यादव बोले- मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने धांधली की फोटोः सोशल मीडिया

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली और बेईमानी करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने यहां पार्टी द्वारा जारी एक बयान में कहा,‘‘मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी सरकार के इशारे पर बड़े पैमाने पर धांधली, बेईमानी हुई। समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग से धांधली, फर्जी मतदान, मतदान केंद्र एजेंटों को धमकी देने, उन्हें मतदान केंद्रों से भगा देने की करीब 500 शिकायतें कीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।’’

Published: undefined

यादव ने कहा कि आयोग को जो काम करना चाहिए, वो वह नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जाति के आधार पर अधिकारी कर्मचारी और ‘बीएलओ (मतदान केंद्र स्तरीय निर्वाचन अधिकारी) तैनात किये।

उन्होंने आरोप लगाया,‘‘अयोध्या के सहायक पुलिस अधीक्षक को बीजेपी के लोग लखनऊ से निर्देश दे रहे थे। बीजेपी चुनाव में बेईमानी करती है। मैंने अपनी कई प्रेसवार्ता में कहा था कि मीडिया मिल्कीपुर में जाकर देखे कि यहां किस तरह से चुनाव हो रहा है।’’

Published: undefined

सपा नेता ने आरोप लगाया कि चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त होना चाहिए, लेकिन बीजेपी सरकार ने पुलिस प्रशासन के जरिए खुलेआम धांधली की है। उन्होंने कहा, ‘‘फर्जी वोट डलवाए। मतदाताओं को वोट डालने से रोकने के लिए धमकाया गया।’’

यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से शिकायतें की गईं लेकिन एक भी शिकायत पर आयोग ने कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने पहले भी उपचुनाव में लूट होने का दावा करते हुए कहा कि अगर उस समय आयोग ने सख्त कार्रवाई की होती तो मिल्कीपुर में निष्पक्ष चुनाव होता, लेकिन मिल्कीपुर में निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ।

Published: undefined

पिछले साल लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट जीतने के बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा मिल्कीपुर सीट खाली करने के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस सीट पर पांच फरवरी को शाम पांच बजे तक 65.25 फीसदी वोट डाले गए।

सपा जहां सीट बरकरार रखने की कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी इस चुनाव को फैजाबाद में अपनी हार का बदला लेने के अवसर के रूप में देख रही है। वर्ष 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट पर बीजेपी हार गयी थी।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined