देश

'अमित शाह ने 'वोट चोरी' और 'वोट रेवड़ी' की बदौलत की 160 सीटों की बात', जयराम रमेश बोले- साजिश नाकाम होगी

जयराम रमेश ने कहा, ‘‘ केंद्रीय गृह मंत्री ने पूरे विश्वास के साथ घोषणा की है कि एनडीए को 243 में से 160 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्हें उम्मीद है कि वीसी और वीआर (वोट रेवड़ी) मिलकर यह परिणाम लाएंगे।"

फोटोः विपिन
फोटोः विपिन 

अमित शाह के बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के 160 से अधिक सीट जीताने वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने गृहमंत्री पर निशाना साधा है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि शाह "वोट चोरी" और "वोट रेवड़ी" की बदौलत ऐसी उम्मीद कर रहे हैं लेकिन राज्य की जागरूक जनता इस साजिश को नाकाम कर देगी।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि बिहार में महागठबंधन जीतेगा और इसका सबसे पहला झटका दिल्ली में महसूस होगा।

Published: undefined

जयराम रमेश का अमित शाह पर तंज 

रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "शिक्षा जगत में, वीसी का मतलब कुलपति होता है। स्टार्ट-अप की दुनिया में वीसी का मतलब वेंचर कैपिटल होता है। सेना में वीसी का मतलब वीर चक्र होता है। लेकिन अब हमारे पास एक नए तरह का वीसी है जो हमारी राजनीति को परिभाषित कर रहा है। वो है वोट चोरी।"

उन्होंने दावा किया कि इस "वोट चोरी" सूत्रधार ने बिहार में वीसी के लक्ष्य का खुलासा कर दिया है।

Published: undefined

'बिहार में महागठबंधन जीतेगा'

उन्होंने कहा, ‘‘ केंद्रीय गृह मंत्री ने पूरे विश्वास के साथ घोषणा की है कि एनडीए को 243 में से 160 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी। उन्हें उम्मीद है कि वीसी और वीआर (वोट रेवड़ी) मिलकर यह परिणाम लायेंगे। बिहार की राजनीतिक रूप से सबसे जागरूक जनता इन षड्यंत्रों को परास्त करेगी। बिहार में महागठबंधन जीतेगा और इसका सबसे पहले झटका नई दिल्ली में महसूस किया जाएगा।’’

Published: undefined

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined