देश

असम के गोलघाट में जहरीली शराब पीने से 17 की मौत, 4 की हालत गंभीर

सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि, ‘जांच में पता चला है की जहरीली शराब की वजह से सभी मौतें हुई हैं। चार लोग अस्पताल मृत लाए गए थे जबकि 12 लोगों की मौत इलाज को दौरान हुई है।’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

असम के गोलघाट में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि सभी ने जहरीली शबार पी जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ता देख उन्हें गोलाघाट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि, ‘जांच में पता चला है की जहरीली शराब की वजह से सभी मौतें हुई हैं। चार लोग अस्पताल मृत लाए गए थे जबकि 12 लोगों की मौत इलाज को दौरान हुई है।’

Published: undefined

बाकी 4 लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शराब के नमूने जमा कर लिए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हलमिरा चाय बागान में लोगों ने जहरीली शराब पी थी। इसे शहर के बाहर से लाया गया था। लोगों का आरोप है कि आबकारी विभाग के कुछ लोगों ने शराब की सप्लाई की थी जिसे पीने के बाद लोगों की मौत हो गई। फिलहाल गोलघाट प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined