देश

असम: जहरीली शराब पीने से अब तक 94 की मौत, 300 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती, कई की हालत बेहद गंभीर

डिप्टी कमिश्नर धीरेन हजारिका के अनुसार गोलाघाट जिले में 59 मौतें हुईं हैं, जोरहट में भी 35 लोगों को जहरीली शराब से अपनी जान गंवानी पड़ी है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

असम में जहरीली शराब पीने से अब तक 94 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 36 महिलाएं हैं। सभी मरने वाले असम के दो जिले गोलाघाट और जोरहट के रहने वाले हैं। 300 ज्यादा लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक इनमें से कई लोगों की हालात बेहद गंभीर है। इस मामले में अभी तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

डिप्टी कमिश्नर धीरेन हजारिका के अनुसार गोलाघाट जिले में 59 मौतें हुईं हैं, जोरहट में भी 35 लोगों को जहरीली शराब से अपनी जान गंवानी पड़ी है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और अस्पातल में भर्ती लोगों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मरीजों की संख्या ज्यादा होने की वजह से दूसरे जिलों से भी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ को बुलाया जा रहा है। वहीं मुख्मंत्री सर्बानंद सोनवाल ने जांच के आदेश भी दिए हैं। जांच के लिए एक चार सदस्यीय समिति बनाई गई है, जिसे तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताया है। राहुल ने अपने फेसबुक पोस्ट में जहरली शराब पीने से हुई मौत पर दुख जताते हुए कहा कि, ''असम के गोलाघाट में हुए इस हादसे से मुझे बेहद दुःख हुआ है। पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।जिनका इलाज चल रहा है वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो, मेरी ये कामना है।''

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को BSP के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर पद से हटाया, उनके उत्तराधिकारी भी नहीं रहेंगे

  • ,
  • 'अग्निवीर योजना को खत्म और जीएसटी में संशोधन करेंगे', राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों को धोखा देने का आरोप

  • ,
  • दुनियाः इजरायली सेना ने रफा पर किया हमला, 20 की मौत और पाकिस्तान ने टारगेटेड हत्याओं के पीछे भारत का हाथ बताया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः महाराष्ट्र के सोलापुर में पोलिंग बूथ पर शख्स ने 3 EVM को लगाई आग, मचा हड़कंप

  • ,
  • टीम इंडिया के लिए लारा की सलाह- T-20 विश्व कप में भारतीय दिग्गजों के लिए द्रविड़ के पास स्पष्ट योजनाएं होनी चाहिए