देश

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के सिलसिले में बढ़ई से पूछताछ की, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं, तलाश जारी

एक और अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि पूछताछ के लिए बांद्रा थाने में लाए गए व्यक्ति का खान पर हमले से कोई संबंध नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के सिलसिले में एक बढ़ई से पूछताछ की है, जिसने घटना से दो दिन पहले खान के फ्लैट में काम किया था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति की पहचान वारिस अली सलमानी के रूप में हुई है।

Published: undefined

अधिकारी ने बताया कि उसे पूछताछ के लिए बांद्रा थाने ले जाया गया क्योंकि वह उस घुसपैठिए से मिलता-जुलता था, जिसने चोरी के प्रयास के दौरान बृहस्पतिवार तड़के खान (54) पर चाकू से कई वार किए थे।

बृहस्पतिवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज में हमलावर का चेहरा साफ तौर पर दिखाई दिया। वीडियो में देर रात लगभग 2:30 बजे लाल गमछा डाले और एक बैग लिये हमलावर को ‘सतगुरु शरण’ इमारत की छठी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे भागते हुए देखा गया, जहां खान रहते हैं।

Published: undefined

अधिकारी ने कहा कि सलमानी ने घटना से दो दिन पहले अभिनेता के फ्लैट पर काम किया था।

अधिकारी ने बताया कि काम कराने वाले ठेकेदार ने बढ़ई को हमले के बारे में सूचित किया था।

उन्होंने कहा कि घंटों तक पूछताछ के बाद पुलिस उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गई।

एक और अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि पूछताछ के लिए बांद्रा थाने में लाए गए व्यक्ति का खान पर हमले से कोई संबंध नहीं है।

Published: undefined

खान का लीलावती अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, हमलावर का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 30 से अधिक टीम गठित की गई हैं। अधिकारी ने कहा कि हमलावर की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है।

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम ने कहा कि घटना के पीछे लूटपाट का मकसद था। उन्होंने स्पष्ट किया कि खान पर चाकू से हमले में कोई अंडरवर्ल्ड गिरोह शामिल नहीं था।

चिकित्सकों ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता की गर्दन समेत कई जगहों पर चाकू से वार किए गए थे। लीलावती अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined