देश

बजट पेश होने से ठीक पहले जनता को लगा महंगाई का झटका! देश में पढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम

19 किलोग्रम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 14 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़कर 1769.50 रुपये हो गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

केंद्र की मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का आज आखिरी बजट पेश करेगी। बजट पेश करने से पहले देश की जनता को महंगाई का जटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। 19 किलोग्रम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 14 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़कर 1769.50 रुपये हो गए हैं।

Published: undefined

कहां कितने बढ़े सिलेंडर के दाम?

  • कोलकाता में 18 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़कर 1887 रुपये हो गया है।

  • मुंबई में एलपीजी सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़कर 1723.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं।

  • चेन्नई में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 12.50 रुपये बढ़ोतरी हुई है। अब इसकी कीमत 1937 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई हैं।

Published: undefined

इससे पहले 1 जनवरी 2024 को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे थे। हालांकि दाम में की गई कटौती बेहद मामूली थी। देश के अलग-अलग शहरों में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम जनवरी में सिर्फ एक-डेढ़ रुपये ही कम हुए थे। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में जनवरी के महीने में कोई कोई बदलाव नहीं हुआ था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined