देश

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, निर्वाचन आयोग ने की महत्वपूर्ण बैठक

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव प्रक्रिया के लिए जारी दिशा-निर्देश को लेकर चर्चा की गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव प्रक्रिया के लिए जारी दिशा-निर्देश को लेकर चर्चा की गई।

Published: undefined

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच़ आऱ श्रीनिवास की अध्यक्षता में हुई बैठक में बाहर से आए सभी प्रवासी मजूदरों को मतदाता पहचानपत्र बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक के बाद एक अधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने के साथ इस बार मतदानकर्मियों की संख्या भी बढ़ेगी।

Published: undefined

इस चुनाव में 1,000 मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनाए जाने के कारण अधिकारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जांच और सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गई। मतगणना को लेकर भी बड़े स्थान को लेकर चर्चा की गई।

Published: undefined

बैठक में चुनावी सभा को लेकर भी निर्देश दिया गया है कि जो भी पार्टी सबसे पहले स्थान आरक्षण का आवेदन देगी, उन्हें वह स्थान आरक्षित कर दिया जाएगा। इसके अलावा, मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined