देश

यूपी में सामने आया विधवा पेंशन घोटाला, 1 लाख से ज्यादा लाभार्थियों के आधार नंबर फर्जी 

योगी सरकार में 1 लाख से ज्यादा विधवा पेंशन लेने वाले लाभार्थियों के आधार नंबर फर्जी निकले हैं, जबकि 15 हजार विधवा पेंशनधारियों के बैंक खातों में भी गड़बड़ी का पता चला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 

योगी सरकार में विधवा पेंशन के नाम पर बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। उत्तर प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा विधवा पेंशन लेने वाले लाभार्थियों के आधार नंबर फर्जी निकले हैं। इसके आलवा करीब 15 हजार विधवा पेंशनधारियों के बैंक खातों में भी गड़बड़ी का पता चला है। यूपी सरकार विधवाओं को पेंशन देने का स्कीम चलाती है, जिसके तहत प्रदेश के 17.5 लाख महिलाओं को मदद मिलता है।

जांच के दौरान पता चला है कि 500 रुपए विधवा पेंशन के तौर पर लेने वाले लाभार्थियों के बैंक खातों में कई अन्य पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। जांच पेंशन के लिए जमा किए गए बिलों के आधार पर यह खुलासा की गई है, जिसमें पाया गया कि लाभार्थी सरकार से पेंशन के पैसे ले रहे थे। इनमें कई ऐसे भी थे जिनके आधार नंबर ही गलत थे, और कई तो जीवित भी नहीं थे।

इस खुलासे के बाद यूपी सरकार ने आनन फानन में डीपीओ को जांच की जिम्मेदारी सौंपी दी है। डीपीओ जिला स्तर पर हर लाभार्थी की जांच करने के बाद यूपी सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा, उसके बाद ही अब विधवा पेंशन रिलीज की जाएगी। जांच होने तक संदिग्ध खाताधारकों के बैंक खातों को ब्लॉक कर दिया गया है और जांच खत्म होने के बाद लाभार्थी विधवा पेंशन लाभ उठा पाएंगे।

अभी हाल ही में सरकार ने सभी पेंशनधारियों से अपने खाते को आधार कार्ड से जोड़ने का आदेश दिया था। इसके लिए सॉफ्टवेयर से नजर भी रखी जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधवा पेंशन में फर्जीवाड़ा ज्यादातर सरकारी अधिकारियों के मिलीभगत से खेल चल रहा था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: BJP ने जनता पर जबरन वसूली और लूट का बोझ डालकर मेहनत की कमाई से घर बनाना किया मुश्किल- सुरजेवाला

  • ,
  • ममता बनर्जी ने बीजेपी सरकार को घेरा, दिल्ली पुलिस के पत्र में बंगाली को ‘बांग्लादेशी राष्ट्रीय भाषा’ बताना अपमानजनक

  • ,
  • आकार पटेल / दुनिया के देशों पर कमजोर होते अमेरिकी प्रभुत्व से घबराकर ही ट्रम्प लगा रहे हैं उलटे-सीधे टैरिफ

  • ,
  • बीजेपी ससंद में एसआईआर पर चर्चा कराने से डरी हुई है, चुपचाप अदृश्य धांधली करने में जुटी सरकार: डेरेक ओ ब्रायन

  • ,
  • भारतीय प्रवासी भी अब मोदी सरकार के निशाने पर, मोदीराज की नीतियों के तहत भारतीय प्रवासी झेल रहा है निगरानी!