देश

बिहार चुनाव: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, सीट शेयरिंग को लेकर राजेश राम ने दिया बड़ा बयान

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इस बैठक में बिहार चुनाव से जुड़े मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की जाएगी कि किसे कहां से उतारना है।

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम फोटो: IANS

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक है। इस बैठक में पार्टी के सभी नेता शामिल होने दिल्ली रवाना हो रहे हैं। बैठक में बिहार चुनाव से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा होगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार चुनाव में किन चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा जाए, इसे लेकर बैठक होने की संभावना है। बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो रहे कांग्रेस नेताओं ने इस बारे में पत्रकारों से बातचीत में पूरी जानकारी दी।

Published: undefined

सीट शेयरिंग पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने क्या कहा?

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इस बैठक में बिहार चुनाव से जुड़े मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की जाएगी कि किसे कहां से उतारना है। इसके अलावा, सीट शेयरिंग भी एक प्रमुख मुद्दा है। हमें पूरा विश्वास है कि यह बैठक इन सभी मुद्दों के लिए काफी सार्थक साबित होगी। इस बैठक में आगे की रूपरेखा तैयार कर पाएंगे।

Published: undefined

बैठक को लेकर कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु की राय 

कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि हम लोग बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। इस बैठक में बिहार चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। खासकर, हमारे चर्चा के केंद्र में उम्मीदवारों का चयन एक प्रमुख मुद्दा है। इस बैठक में हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि किसे कहां से उतारना बेहतर रहेगा, ताकि हम प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को अपने अनुकूल कर सकें।

उन्होंने कहा कि हमने बिहार चुनाव को लेकर पूरी योजना तैयार कर ली है। अब हम आगे का कदम उसी योजना के आधार पर उठा रहे हैं। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रदेश में हमारी जीत सुनिश्चित हो सके।

Published: undefined

बिहार का भविष्य सबसे ज्यादा जरूरी 

उन्होंने कहा कि हमारे लिए बिहार का भविष्य मायने रखता है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बिहार में चौतरफा विकास की बयार बहे। किसी के भी हितों के साथ कोई समझौता नहीं हो। जो मुद्दे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, हम उसी पर प्राथमिकता दे रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि आगामी चुनाव में हमें अपेक्षित परिणाम देखने को मिलेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined