देश

बिहार चुनाव: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज, 'घर से बाहर नहीं निकलने देने' वाले बयान पर EC की कार्रवाई

कांग्रेस ने पूछा कि क्या 'निष्पक्ष' चुनाव आयोग इस पर कोई एक्शन लेगा या हर बार की तरह बीजेपी-जेडीयू के नेताओं को पुचकारता रहेगा।

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह की टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है। मोकामा में दिए भाषण पर राजनीतिक हंगामे के बीच चुनाव आयोग ने भी एक्शन लिया है। ललन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पटना जिला प्रशासन ने सर्विलांस टीम द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो फुटेज का विश्लेषण करने के बाद यह कार्रवाई की है। इससे पहले चुनाव आयोग ने भी ललन सिंह को मोकामा में उनके कथित बयानों को लेकर नोटिस जारी किया था और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा था।

पटना जिला प्रशासन ने ललन सिंह का वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी साझा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ललन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) समर्थकों से कथित तौर पर विपक्षी मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो मोकामा का बताया जा रहा है, जो ललन सिंह के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आता है।

Published: undefined

ललन सिंह ने क्या कहा?

जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने सोमवार को मोकामा में प्रचार किया। जेडीयू ने अनंत सिंह को मैदान में उतारा है, जिन्हें पिछले दिनों दुलार सिंह यादव की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया। अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मोकामा में ललन सिंह और जेडीयू के अन्य नेताओं ने चुनाव प्रचार के लिए मोर्चा संभाला।

अपने चुनावी भाषण में ललन सिंह ने कथित तौर पर कहा, "कुछ लोग हैं, उन्हें चुनाव के दिन घर से बाहर नहीं निकलने देना है। अगर वे ज्यादा गिड़गिड़ाएं तो उन्हें अपने साथ ले जाइए और वोट देने के बाद घर वापस लाकर छोड़ दीजिए। अभी कमान संभालिए। चुनाव के लिए अब समय नहीं बचा है।"

Published: undefined

ललन सिंह के बयान पर बवाल 

 ललन सिंह का कथित वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष हमलावर है।

आरजेडी ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोजर चढ़ाते हुए कह रहे हैं कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है। घर में बंद कर देना है और अगर ज्यादा हाथ-पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जाकर वोट गिराने देना है।"

 इसके साथ ही, आरजेडी ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए।

Published: undefined

चुनाव आयोग पर सवाल

कांग्रेस ने 'एक्स' पर ललन सिंह का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मोदी सरकार के मंत्री ललन सिंह का कहना है कि जो लोग बीजेपी-जेडीयू के खिलाफ वोट करने वाले हैं, चुनाव के दिन उन्हें घर से निकलने मत दो।"

कांग्रेस ने पूछा कि क्या 'निष्पक्ष' चुनाव आयोग इस पर कोई एक्शन लेगा या हर बार की तरह बीजेपी-जेडीयू के नेताओं को पुचकारता रहेगा।

Published: undefined

इसी बीच, चुनाव आयोग ने ललन सिंह को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। माना जा रहा है कि ललन सिंह को उनकी विवादित टिप्पणी के लिए नोटिस भेजा गया है।

 आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined