देश

बिहार चुनाव: 'महागठबंधन की सरकार बनेगी, शराब तस्करी होगी बंद', अजय राय ने NDA सरकार पर साधा निशाना

बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता डबल इंजन सरकार से त्रस्त है। शराब पर प्रतिबंध के बावजूद वहां खुलेआम शराब बिक रही है। सत्ता पक्ष और पुलिस शराब तस्करी में शामिल हैं, जिससे सत्ता पक्ष पैसा कमा रहा है।

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, शराब तस्करी होगी बंद: अजय राय
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, शराब तस्करी होगी बंद: अजय राय 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने का समर्थन किया है। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 

बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता डबल इंजन सरकार से त्रस्त है। शराब पर प्रतिबंध के बावजूद वहां खुलेआम शराब बिक रही है। सत्ता पक्ष और पुलिस शराब तस्करी में शामिल हैं, जिससे सत्ता पक्ष पैसा कमा रहा है।

Published: undefined

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर इस मुद्दे की गहन समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बिहार के हित में फैसले लेगी। मैं गारंटी देता हूं कि हमारी सरकार में शराब तस्करी नहीं होगी। गुजरात में शराबबंदी है, लेकिन वहां भी तस्करी होती है। हम बिहार में ऐसा मॉडल लागू करेंगे जो तस्करी को पूरी तरह रोकेगा।

Published: undefined

बता दें कि महागठबंधन ने गुरुवार को तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। महागठबंधन ने जहां तेजस्वी को सीएम फेस बनाया, वहीं मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताया है।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में शामिल सभी दलों ने यह निर्णय लिया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी उप मुख्यमंत्री बनेंगे।

उन्होंने एनडीए से भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की बात कही। कांग्रेस नेता ने कहा कि एनडीए को भी अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करना चाहिए।

Published: undefined

 बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। वहीं, वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। प्रदेश में मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined