देश

'PDA को नौकरियों और आरक्षण से दूर करने के लिए षड्यंत्र रच रही BJP सरकार', अखिलेश यादव का आरोप

अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार संविधान और आरक्षण विरोधी है। बीजेपी पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) को नौकरियों और आरक्षण से दूर करने के लिए हर दिन नए-नए षड्यंत्र रच रही है। इनकी नीति पीडीए विरोधी है। वह पीडीए से नफरत करती है।

यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार का कर्ज : अखिलेश यादव
यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार का कर्ज : अखिलेश यादव फोटोः सोशल मीडिया

समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत निगम को निजी हाथों में देने पर आमादा है।

Published: undefined

अखिलेश यादव ने एक बयान में कहा, "बीजेपी सरकार सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करके नौकरियां और आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही है। पहले केन्द्र की बीजेपी सरकार ने कई सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में सौंपा। अब उसी रास्ते पर चलते हुए उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार भी निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। सरकारें पूंजीपतियों के लिए काम करती हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत निगम को निजी हाथों में देने पर अमादा है। सरकार निजीकरण की आड़ में अरबों की सम्पत्तियां पूंजीपतियों को देना चाहती है।"

Published: undefined

अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार संविधान और आरक्षण विरोधी है। बीजेपी पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) को नौकरियों और आरक्षण से दूर करने के लिए हर दिन नए-नए षड्यंत्र रच रही है। इनकी नीति पीडीए विरोधी है। वह पीडीए से नफरत करती है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि निजीकरण से सरकारी नौकरियां खत्म हो जाती हैं। निजी क्षेत्र मनमानी करके महंगाई बढ़ाते हैं, जिसका असर आम जनता पर पड़ता है। इसके साथ ही सरकारी संस्थाओं के निजी क्षेत्र में चले जाने से पीडीए को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान में दिए गए आरक्षण का अवसर नहीं मिलता है। सरकार "लूट, झूठ और बेईमानी की नीति" पर काम कर रही है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि सरकार की इस नीति के खिलाफ कर्मचारी और आम जनता सभी हैं। लेकिन अपने चंदे, मुनाफा और लाभ के लिए बीजेपी सब कुछ पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने को तैयार है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined