देश

'लोकतंत्र के इतिहास की सबसे खराब है बीजेपी सरकार', दीपेंद्र हुड्डा बोले- कांग्रेस के पक्ष में वोट करें

दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी सरकार ने लोगों को संपत्ति आईडी, पोर्टल में उलझा दिया, तो बेरोजगारी झेल रहे हरियाणा के नौजवान को सीईटी, कच्ची भर्ती में उलझा दिया।

 दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा
दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा फोटो: @DeependerSHooda

भारतीय जनता पार्टी शासन को ‘‘लोकतांत्रिक इतिहास की सबसे खराब शासन’’ बताते हुए कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सत्तारूढ़ दल ने अपने 10 साल के कार्यकाल में हरियाणा को विकास एवं खुशहाली के रास्ते से हटाने का काम किया है और अब इस अत्याचारी एवं अन्यायी सरकार से पीछा छुड़ाने का समय आ गया है।

दीपेंद्र ने कहा, ‘‘प्रदेश के कोने कोने में एक ही आवाज निकल रही है। बीजेपी जा रही है और कांग्रेस आ रही है।’’

Published: undefined

जिले के सफीदों की अनाज मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष गांगोली द्वारा आयोजित रैली में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने लोगों से वोट काटने वालों से सावधान रहने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी सीधे कांग्रेस को वोट करें। कुछ लोग कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए चुनाव लड़ रहे है, इस प्रकार के लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।’’

इस मौके पर सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व मंत्री राम किशन बैरागी भी मौजूद थे।

Published: undefined

दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी सरकार ने लोगों को संपत्ति आईडी, पोर्टल में उलझा दिया, तो बेरोजगारी झेल रहे हरियाणा के नौजवान को सीईटी, कच्ची भर्ती में उलझा दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी बोलती थी कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन यह डबल इंजन अब ‘फेल’ हो गया है, इसके सब डिब्बे हट गए हैं। पार्टी केवल प्रदेश को लूटने में डबल रही।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 साल की सरकार ने हरियाणा को पीछे करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज हरियाणा नशे में, बेरोजगारी में, अपराध में नंबर एक पर है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि लोग भ्रष्टाचार और अपराध से परेशान हैं और पार्टी बड़े बहुमत से सत्ता में आ रही है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • सिनेजीवन: संगीतकार सचिन सांघवी गिरफ्तार, युवती से यौन उत्पीड़न का आरोप और 'थामा' ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: हिमाचल प्रदेश में शिकारी देवी मंदिर में दर्शन गए 9 लोग जंगल में फंसे, SDRF ने सभी को सुरक्षित निकाला

  • ,
  • बिहार विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने PM मोदी पर दागे कई सवाल, 'क्या पीएम आज उस ऐतिहासिक गलती के लिए माफी मांगेंगे?'

  • ,
  • मैसूर सैंडल सोप बनने वाली कंपनी ने वित्त वर्ष 25 में की बंपर कमाई, सरकार को दिया 135 करोड़ रुपए का डिविडेंड

  • ,
  • बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव ने NDA को घेरा, कहा- बिहार को नंबर एक बनाना हमारा लक्ष्य है