हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही सियासी पारा चढ़ने लगा है। तमाम राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं और अपनी पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं।
इसी बीच, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी पूरी तरह से बिखर चुकी है और उनके नेता अपनी जमीन तलाशने में असमर्थ हैं।
Published: undefined
उदयभान ने कहा कि बीजेपी के नेता अपनी जमीन तलाशने में असमर्थ हैं, बीजेपी पूरी तरह बिखर चुकी है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हाथ खड़े कर चुके हैं कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना है। इस बार के चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ होने जा रहा है। बीजेपी को 20 सीट भी नहीं मिलने वाली है। दूसरी तरफ, कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है, कांग्रेस पार्टी जनता के बीच रहती है। कांग्रेस प्रदेश की 70 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का मत प्रतिशत 28 फीसदी से बढ़कर 47 फीसदी हो गया है, जबकि बीजेपी का मत प्रतिशत 58 फीसदी से घटकर 46 फीसदी हो गया है। इसके अलावा लोकसभा में कांग्रेस ने हरियाणा की पांच सीटों पर जीत दर्ज की है और तीन सीटों पर बहुत कम अंतर से चुनाव हारी है।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि हरियाणा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अन्य नेताओं के साथ बैठक में चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। कुमारी शैलजा के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगी या नहीं, यह दीपक बावरिया ही बता सकते हैं।
Published: undefined
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए एक अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, चार अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined