देश

CAA: शाहीन बाग में प्रदर्शकारियों को बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की धमकी, कहा- ‘खुद घर चले जाएं तो बेहतर होगा’

मीनाक्षी ने कहा है कि शाहीन बाग में लंबे समय से चले आरहे प्रदर्शन की वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। इसलिए सभी प्रदर्शनकारी अब अपने-अपने घर चले जाएं। मीनाक्षी ने चेतावनी देते हुए कहा, “प्रदर्शनकारी अगर खुद अपने घर चलें जाएं तो बेहतर होगा।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली के शाहीन बाग में करीब एक महीने से ‘नागरिकता संशोधन कानून’ और ‘एनआरसी’ के खिलाफ लोगों का शांतिपूर्ण विरोध जारी है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक इस फैसले को लेकर सरकार अपना रुख नहीं बदलेगी तब तक उनका यह प्रदर्शन जरी रहेगा। बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रदर्शनकारी खुद ही अपने घर चलें जाएं, इसी में उनकी भलाई है।

Published: undefined

मीनाक्षी ने कहा है कि शाहीन बाग में लंबे समय से चले आरहे प्रदर्शन की वजह से वहां से निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। इसलिए सभी प्रदर्शनकारी अब अपने-अपने घर चले जाएं। मीनाक्षी ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी अगर खुद घर चलें जाएं तो बेहतर होगा।

Published: undefined

बता दें कि भरी सर्दी होने के बावजूद भी शाहीन बाग में CAA और NRC के खिलाफ लोग रात-दिन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान वहां की महिलाएं भी प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। 31 दिसंबर की रात को हजारों की संख्या में लोगों ने राष्ट्रगान गाकर नए साल का स्वागत किया था।

Published: undefined

बीते शनिवार को धरने पर बैठीं महिलाओं के समर्थन में प्रसिद्ध लेखिका अरुंधति राय ने शाहीन बाग पहुंचकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया और वहां मौजूद महिलाओं और बाकी प्रदर्शनकारियों से कहा कि पूरा देश आपके साथ है। आप अपनी लड़ाई जारी रखें। अरुंधति ने कहा कि पूरी दुनिया में शाहीन बाग के प्रदर्शन की चर्चाएं हो रही हैं। अरुंधति ने भूख हड़ताल पर बैठी मेहरुन्निसा से भी मुलाकात की।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined