देश

संविधान को खत्म करना चाहती है बीजेपी, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के अधिकार छीनने की हो रही कोशिश: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने सभा में भारतीय संविधान की पुस्तक दिखाते हुए कि कहा कि बीजेपी इसे फाड़कर फेंकना चाहती है। इस देश में आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को जो भी मिला है, वह इस किताब की बदौलत मिला है।

राहुल गांधी ने झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित किया।
राहुल गांधी ने झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित किया। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को चाईबासा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जल, जंगल, जमीन पर पहला अधिकार आदिवासियों का है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आदिवासी को वनवासी बताकर उनसे यह अधिकार लेना चाहती है। हमारा संकल्प है कि हम उन्हें यह अधिकार दिलाएंगे।

Published: undefined

चुनाव के ऐलान के बाद पहली बार झारखंड आए राहुल गांधी ने चाईबासा में उसी टाटा कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित किया, जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते 3 मई को रैली की थी। उन्होंने सिंहभूम सीट से जेएमएम की प्रत्याशी जोबा मांझी के लिए वोट मांगे।

Published: undefined

राहुल गांधी ने सभा में भारतीय संविधान की पुस्तक दिखाते हुए कि कहा कि बीजेपी इसे फाड़कर फेंकना चाहती है। इस देश में आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को जो भी मिला है, वह इस किताब की बदौलत मिला है। हमारे बड़े नेताओं ने इस किताब के लिए कुर्बानी दी थी। संविधान की इसी किताब की बदौलत आपको आरक्षण, नौकरियां मिलती हैं। इस किताब को बीजेपी खत्म करना चाहती है और हम इसके लिए जान देने को तैयार हैं।

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने देश की टॉप ब्यूरोक्रेसी में आदिवासी अफसरों की कम भागीदारी का सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की देश में कुल आबादी आठ फीसदी है। लेकिन, इस हिसाब से उन्हें 100 रुपए में दस पैसे भी खर्च करने का अधिकार नहीं है। राहुल गांधी ने 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने पर गरीबों, पिछड़ों, दलितों के हर परिवार की एक महिला को हर साल एक लाख रुपए उनके बैंक अकाउंट में डालने का वादा किया।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि हम देश में करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे। उन्होंने ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स को पहली नौकरी देने, मनरेगा में रोजाना की मजदूरी 250 से बढ़ाकर 400 रुपए करने का भी वादा किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर देश में 50 परसेंट के आरक्षण का लिमिट खत्म कर देंगे।

Published: undefined

राहुल गांधी ने कहा कि हेमंत सोरेन को आदिवासी होने के कारण गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया। इस जनसभा को झारखंड के सीएम चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन ने भी संबोधित किया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बिहार के पुलिस थानों में रंगदारी बढ़ी, पूरी जनता मौजूदा सरकार से गुस्सा- तेजस्वी यादव

  • ,
  • बिहार में NDA सरकार से जनता नाराज, घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे लोग, पुलिस थानों में बढ़ी रंगदारी: तेजस्वी

  • ,
  • गोरखपुर में नीट अभ्यर्थी की हत्या पर अखिलेश यादव का BJP पर हमला, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- जीरो...

  • ,
  • मकबूल फिदा हुसैनः रंगों के जादूगर, जिनकी कला भारतीय संस्कृति, इतिहास और आधुनिकता का अद्भुत संगम थी

  • ,
  • जम्मू-कश्मीर में भू-धंसाव संकट: CM अब्दुल्ला ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा, पीड़ितों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा