देश

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार, अजीत पवार बने डिप्टी सीएम, आदित्य को भी कैबिनेट मंत्री पद

मुंबई में विधानभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने सभी 36 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस दौरान एनसीपी नेता अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।इसके अलावा आदित्य ठाकरे को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है। सोमवार को मुंबई के विधानभवन में एनसीपी नेता अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में 26 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री और 10 ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। उद्धव ठाकरे के बेटे और मुंबई के वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

Published: undefined

मुंबई में विधानभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने सभी 36 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के 8, शिवसेना के 8 और एनसीपी के 10 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। इस दैरान कांग्रेस की ओर से महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार, वर्षा गायकवाड़, अमित देशमुख, यशोमती ठाकुर, केसी पाडवी, असलम शेख और केदार सुनील छत्रपाल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

Published: undefined

एनसीपी की ओर से दिलीप वल्से पाटिल, धनंजय मुंडे, अनिल देशमुख, हसन मुश्रीफ, राजेंद्र शिंगणे, नवाब मलिक, जितेंद्र अव्हाड, बालासाहेब पाटिल, राजेश टोपे को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

Published: undefined

शिवसेना की ओर से आदित्य ठाकरे, गुलाब राव पाटिल, दादा भूसे, संदीपन भुमरे, अनिल परब, उदय सामंत और संजय राठौड़ को कैबिनेट मंत्री का पद मिला। इसके आलवा शिवसेना के समर्थन से जीते निर्दलीय विधायक शंकरराव गडाख को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।

Published: undefined

इसके अलावा 10 विधायकों अब्दुल सत्तार, बंटी पाटिल, शंभूराज देसाई, बच्चू कडू, विश्वजीत कदम, दत्तात्रेय भरणे, अदिति तटकरे, संजय बनसोंडे, प्राणक्त तनपुरे, राजेंद्र पाटिल ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined