लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की महिलाओं के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनकी आलोचना की और उनसे माफी मांगने को कहा।
Published: undefined
गोगोई ने रविवार रात सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मुख्यमंत्री का यह आरोप निंदनीय है कि कांग्रेस के शासनकाल में महिलाओं को नौकरी पाने के लिए ‘समझौता’ करना पड़ा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पंचायत चुनाव के दौरान एक राजनीतिक रैली में इस तरह की टिप्पणी करना असम की राजनीति के स्तर को गिराने वाला है।’’
गोगोई ने कहा कि असम की महिलाएं अत्यंत सम्मानित और सशक्त हैं।
उन्होंने लिखा, ‘‘स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक, असम की महिलाओं ने हमेशा समाज को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री को इतना परिपक्व होना चाहिए कि वह माफी मांगें।’’
Published: undefined
मुख्यमंत्री शर्मा ने 28 अप्रैल को पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) की वर्ष 2013 और 2014 की परीक्षाओं में अनियमितताओं की जांच कर रही न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बिप्लब कुमार शर्मा आयोग की रिपोर्ट का हवाला दिया था। इस दौरान कांग्रेस सत्ता में थी।
शर्मा ने रैली में कहा था कि रिपोर्ट में एक गवाह का बयान दर्ज है, जिसमें कहा गया कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान महिलाओं को नौकरी पाने के लिए ‘‘गलत रास्ता अपनाना पड़ा।’’
Published: undefined
इस बयान के बाद असम कांग्रेस ने महिलाओं को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए बृहस्पतिवार को शर्मा के खिलाफ कई पुलिस थानों में शिकायतें दर्ज कराईं थीं।
हालांकि, पुलिस ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है और अधिकारियों का कहना है कि शिकायतों की जांच की जा रही है।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined