देश

CBSE परीक्षा 2020: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी, 15 फरवरी से पेपर शुरू, देखें पूरी डेटशीट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 की डेट शीट जारी कर दी है। इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2020 से शुरू होंगी। छात्र अपनी परीक्षा की तारीखें सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की अगले साल होने वाली परीक्षा की तारीखें आ गई हैं। दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी, 2020 से शुरू होगी। सीबीएसई द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक साथ 15 फरवरी से शुरू होंगी। हालांकि 10वीं बोर्ड की अंतिम परीक्षा 20 मार्च 2020 को होगी और 12वीं के छात्रों की परीक्षा 30 मार्च 2020 को खत्म होगी। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की पूरी डेट शीट अपनी वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी कर दी है।

देखें10वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट

Published: 18 Dec 2019, 12:18 AM IST

बता दें कि सीबीएसई पैटर्न के अनुसार बोर्ड एग्जाम पास करने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही परीक्षाओं को पास करना होगा। सीबीएसई के नियम के अनुसार किसी भी पेपर में पास करने के लिए छात्रों को कुल अंक का 33 प्रतिशत लाना अनिवार्य होगा। बोर्ड एग्जाम के पेपर सुबह 10 बजे से शुरू होंगे और प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए छात्रों को 15 मिनट का समय मिलेगा।

देखें 12वीं की डेटशीट

Published: 18 Dec 2019, 12:18 AM IST

गौरतलब है कि मौजूदा सत्र 2019-2020 में सीबीएसई के 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम का पैटर्न बदल गया है। इस सत्र से सीबीएसई ने छात्रों की गहन सोच और तर्क क्षमता को बढ़ाने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किए हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल के अनुसार इस सत्र से प्रश्नपत्र में 20 फीसदी सवाल बहुविकल्पीय और 10 फीसदी रचनात्मक होंगे।

Published: 18 Dec 2019, 12:18 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 18 Dec 2019, 12:18 AM IST