देश

केंद्र का बड़ा फैसला: 12 साल से ऊपर के बच्चों को भी लगेगा कोरोना का टीका, बुजुर्गों को बूस्टर डोज पर भी बड़ा फैसला

केंद्र सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद 16 मार्च से 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

केंद्र सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद 16 मार्च से 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, "2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए किशोरों या जो पहले से ही 12 वर्ष से अधिक आयु के हैं, उन्हें 16 मार्च से कोविड के टीके लगाए जाएंगे। कोविड -19 वैक्सीन हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित कॉर्बेवैक्स होगा।"

Published: 14 Mar 2022, 3:52 PM IST


सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि 60 वर्ष से अधिक आयु की आबादी के लिए कोविड-19 प्रिकॉशन डोज के लिए को-मोर्बिडी की स्थिति को तुरंत हटा दिया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट में कहा कि बच्चे सुरक्षित हैं तो देश सुरक्षित हैं।

Published: 14 Mar 2022, 3:52 PM IST

उन्होंने कहा, "बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 से अधिक आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60 प्लस आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं।"

Published: 14 Mar 2022, 3:52 PM IST

मंत्रालय ने कहा कि 14 साल से अधिक उम्र के लोगों को पहले से ही चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगाया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा, "इसलिए, 16 मार्च 2022 से, 60 वर्ष से अधिक आयु की पूरी आबादी कोविड वैक्सीन की एहतियाती खुराक के लिए पात्र होगी।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 14 Mar 2022, 3:52 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 14 Mar 2022, 3:52 PM IST