कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन जैसे नेताओं का एक मात्र उद्देश्य माहौल बिगाड़ना है।
उन्होंने कहा कि ये लोग ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं। ये लोग महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं, जिसे मौजूदा समय में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा कि यह किसी भी क्षेत्र में फिट नहीं बैठ पा रहे हैं। यह अर्थव्यवस्था को दुरूस्त नहीं कर पा रहे हैं। हमारा एक्सपोर्ट अब खत्म होने जा रहा है। जिन चीजों पर ध्यान दिया जाना चाहिए, उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, बल्कि इसके विपरीत लोगों को कुएं का मेढक बनाया जा रहा है, ताकि लोगों का ध्यान अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाया जा सके।
Published: undefined
उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संदर्भ में कहा कि वो एक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं, इसके अलावा वो पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं, तो ऐसी स्थिति में उनके साथ लाव-लश्कर का चलना लाजिमी है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined