देश

कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा ने कांगड़ा में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की, बोले- बीजेपी ने युवाओं को ‘‘धोखा’’ दिया

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि पार्टी ने पिछले 10 वर्ष से देश के युवाओं को ‘‘धोखा’’ दिया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांगड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार आनंद शर्मा ने शनिवार को अपनी 52 वर्ष की सार्वजनिक जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला और कांगड़ा और चंबा जिलों के विकास के लिए अपने प्रयासों के अलावा हिमाचल प्रदेश के साथ अपने गहरे संबंधों पर जोर दिया।

Published: undefined

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि पार्टी ने पिछले 10 वर्ष से देश के युवाओं को ‘‘धोखा’’ दिया है।

शर्मा ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सार्वजनिक जीवन में मेरा 52 साल का बेदाग करियर है और मैं कांगड़ा और चंबा के लोगों की सेवा करने के लिए यहां आया हूं।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न (केंद्रीय) मंत्रालयों में अपने कार्यकाल के दौरान मैंने हिमाचल प्रदेश, विशेषकर कांगड़ा और चंबा के विकास पर ध्यान केंद्रित किया। यहां पार्टी की प्रमुख रैलियों में लगातार मेरी भागीदारी और कांगड़ा और चंबा के सभी ब्लॉक में युवा कांग्रेस के साथ मेरा काम मेरे समर्पण का उदाहरण है।’’

Published: undefined

अपने हिमाचली मूल और शिमला में शिक्षा ग्रहण करने पर प्रकाश डालते हुए 71 वर्षीय कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके मंत्री काल के दौरान दिल्ली उनकी ‘कर्मभूमि’ थी, लेकिन राजनीति में आने के बाद से हिमाचल प्रदेश हमेशा उनकी ‘कर्मभूमि’ रहा है।

शर्मा ने कहा कि मौजूदा संसदीय चुनाव में युवा सशक्तीकरण, महंगाई, महिलाओं की भागीदारी और रोजगार के अवसर प्रमुख मुद्दे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मोदी पर बरसे इंडिया गठबंधन के नेता, खड़गे बोले- मैंने अपने 53 साल के राजनीतिक जीवन में ऐसा कोई PM नहीं देखा...

  • ,
  • खेल: लखनऊ के खिलाफ रोहित की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए गावस्कर और पंजाब के अंतिम मैच में जितेश संभालेंगे कप्तानी

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: AAP के बड़े नेताओं के साथ BJP मुख्यालय जाएंगे केजरीवाल, बोले- आप जिसे चाहें जेल में डाल सकते हैं

  • ,
  • मोदी पर काल्पनिक कहानियां गढ़ने और झूठ बोलने का आरोप, स्टालिन बोले- ...पीएम का आरोप एक 'घटिया रणनीति'

  • ,
  • सिनेजीवन: 'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर लॉन्च के लिए ग्वालियर पहुंचे कार्तिक आर्यन और 'हमारे बारह' का दमदार टीजर हुआ लॉन्च