देश

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 51 उम्मीदवारों के साथ जारी की पहली सूची, जानिए किस क्षेत्र से कौन प्रत्याशी

288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा हरियाणा में भी इसी तारीख को विधानसभा चुनाव होने हैं। वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अशोक चव्हाण को बोकारो से, नितिन राउत को नागपुर उत्तर से और परिणीति शिंदे को सोलापुर सेंट्रल से उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा विश्वजीत पतंगराव कदम को पलस-कडगांव से और अमित विलासराव देशमुख को लातूर शहर से उम्मीदवार बनाया गया है।

Published: undefined

कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमिटी (CEC) ने सभी उम्मीदवारों के के नाम पर अंतिम निर्णय लिया। इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को ही बिहार की समस्तीपुर सीट पर लोकसभा उप-चुनाव के लिए अशोक कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए 4 उम्मीदवारों की घोषणा की है। किशनगंज (बिहार) से एस बानो, मंडावा (राजस्थान) से आर चौधरी, खिनसर (राजस्थान) से एच मिर्धा और यूपी के बलहा से एम देवी को उम्मीदवार बनाया गया है।

Published: undefined

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद देश में ये पहले राज्य चुनाव हैं। 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा हरियाणा में भी इसी तारीख को विधानसभा चुनाव होने हैं। वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को की जाएगी। हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ