कांग्रेस 27 जनवरी को मध्यप्रदेश में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जन्मस्थली महू से अपना राष्ट्रव्यापी 'जय बापू-जय भीम-जय संविधान' अभियान शुरू करेगी। पार्टी के महासचिव जितेंद्र सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्रीय मंत्री अमित शाह बाबा साहब आंबेडकर का अपमान करने के लिए माफी नहीं मांग लेते और नरेन्द्र मोदी सरकार से इस्तीफा नहीं दे देते।
Published: undefined
जितेंद्र सिंह ने कहा, " कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, हमारी पार्टी के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता इस पवित्र भूमि पर अभियान में हिस्सा लेंगे।"
Published: undefined
मध्यप्रदेश और असम के राजनीतिक मामलों के प्रभारी एआईसीसी महासचिव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसद और राज्य विधानसभाओं में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करती है और संविधान का पालन नहीं करती है, क्योंकि वे उसमें विश्वास नहीं करते हैं।
Published: undefined
उन्होंने दावा किया कि हिटलरशाही बीजेपी शासन में पूरे देश में अनुसूचित जातियों, जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्गों और दलितों के खिलाफ अत्याचार बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों के अधिकारों और संविधान को बचाने के लिए लड़ रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined