देश

‘सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई हो तो कोरोना वायरस-सेंसेक्स पर भी बोल दें PM’  

प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई तो प्रधानमंत्री को इस विषय पर भी कुछ बोलना चाहिए। प्रियंका ने कहा है कि ‘अगर चुनी हुई सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई हो तो’ इस विषय पर भी बोल लें।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कोरोना वायरस के बढ़ते केस और शेयर बाजार में बड़ी गिरावट को लेकर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार से सवाल किए हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई तो प्रधानमंत्री को इस विषय पर भी कुछ बोलना चाहिए। प्रियंका ने कहा है कि 'अगर चुनी हुई सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई हो तो' इस विषय पर भी बोल लें।

Published: undefined

प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'सेंसेक्स धड़ाम से गिर चुका है। WHO ने कोरोना वायरस को महामारी करार दिया है। लोगों में अफरातफरी मची है। PR स्टंट में कुशल प्रधानमंत्री जी को अगर चुनी हुई सरकार गिराने से फुर्सत मिल गई हो तो देश के लिए जरूरी इस विषय पर भी बोल दें।'

Published: undefined

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से निवेशकों के लिए सबसे खराब दिन है। एक दिन में 11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। यह आम आदमी का पैसा है, जिन्होंने म्यूचुअल फंड या अन्य शेयरों में निवेश किया है। अर्थववस्था को कोरोना वायरस हो गया।

Published: undefined

मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम अपर्याप्त हैं। सरकार के पास रोकथाम की रणनीति नहीं है। हैंड सैनिटाइजर और मास्क की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है। अस्पतालों में सैनिटाइजर और मास्क नहीं है।

Published: undefined

इससे पहले राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला था। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, 'प्रधानमंत्री जी, जब आप एक निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने में व्यस्त थे तो शायद आप वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में 35 फीसदी की गिरावट नहीं देख सके।'

Published: undefined

राहुल गांधी ने सवाल किया था, 'क्या आप पेट्रोल की कीमत 60 रुपये के नीचे लाकर भारतीय नागरिकों को फायदा देंगे?' उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में कमी करने से सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद मिलेगी।’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined