देश

IPS पूरन कुमार के परिजनों से मिले दीपेंद्र हुड्डा, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, कहा- देश में डरावना माहौल

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह घटना दुखदाई है। देश में डरावना माहौल बना हुआ है।

आईपीएस पूरन कुमार के परिजनों से मिले दीपेंद्र हुड्डा
आईपीएस पूरन कुमार के परिजनों से मिले दीपेंद्र हुड्डा फोटो: IANS

हरियाणा के सीनियर आईपीएस वाई. पूरन कुमार सुसाइड केस अब तक उलझा हुआ है। इसी बीच राजनीतिक दलों ने भी उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग की है। कई राजनीतिक दलों के नेता आईपीएस वाई. पूरन कुमार के परिजनों से मिलने चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Published: undefined

'देश में डरावना माहौल'

इस क्रम में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह घटना दुखदाई है। देश में डरावना माहौल बना हुआ है। एक सीनियर आईपीएस अधिकारी को ऐसे हालातों में लाया जाता है कि उनको आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि यह मामला सबसे गंभीर है। जिस तरह से लोगों पर आरोप लगाया जा रहा है वह सोचने वाली बात है। इसकी निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की जाए जिससे आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। जब परिवार जांच से संतुष्ट होगा तभी मामले की सही जांच हो पाएगी।

Published: undefined

सरकार जवाब दे- हुड्डा

सरकार पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस मामले में बड़े अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है। इसलिए भी इसकी जांच को कोई प्रभावित न कर पाए इसका विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। प्रदेश में वरिष्ठ आईपीएस के आत्महत्या करने पर सरकार को जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाई पूरन कुमार के परिवार के साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द जांच कराकर आरोपियों को गिरफ्तार करें।

Published: undefined

कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार की तरफ से निष्पक्ष जांच होगी तभी लोगों का विश्वास सरकार पर बना रहेगा, अभी तक जो जांच हुई है उससे किसी को संतुष्टि नहीं मिली है।

Published: undefined

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आईपीएस की पत्नी को लिखी चिट्ठी

इससे पहले रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आईपीएस की पत्नी को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले को लेकर परिवार को ढांढस बंधवाया और घटना की निंदा भी की थी। कांग्रेस पार्टी ने उनकी यह चिट्ठी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी को चिट्ठी में लिखा, ''अमनीत पी कुमार जी, यह पत्र आपको लिखते समय मैं मन से बहुत आहत और विह्वल महसूस करते हुए निःशब्द हूं। आपके पति और हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने सामाजिक पूर्वाग्रहों और विसंगतियों से जूझते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना की जानकारी से मेरे दिल को बहुत ठेस पहुंची है।''

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined