देश

दिल्ली चुनाव: पुष्पा सिंह बोलीं- महरौली की जनता मेरे साथ, कांग्रेस जीतेगी इसका पूरा विश्वास

उन्होंने दावा किया कि "जीत कर आने के बाद महरौली विधानसभा की सड़कें दिल्ली की सबसे अच्छी सड़कें बनेंगी। जब मैं चुनाव प्रचार के लिए निकलती हूं तो लोगों का हुजूम अपने आप जुड़ जाता है। चारों तरफ कांग्रेस की लहर देखने को मिल रही है।"

महरौली कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पा सिंह
महरौली कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पा सिंह  

दिल्ली की महरौली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा सिंह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने दावा किया है कि इस बार दिल्ली में लोग बदलाव चाहते हैं और वो कांग्रेस को ये मौका देंगे।

पुष्पा सिंह के शुक्रवार चुनावी कार्यालय का बसंत कुंज के मसूदपूर में उद्घाटन हुआ।

Published: undefined

कांग्रेस को मिल रहे जनसमर्थन को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा सिंह ने बताया कि "जिस दिन मैंने नामांकन दाखिल किया था, उस दिन पूरे गांव के लोग मेरे साथ थे। महरौली से टिकट मिलने के बाद लोगों को बहुत खुशी है। उनको भरोसा है कि कई सालों के बाद पूरी महरौली विधानसभा का विकास होगा। इस विधानसभा क्षेत्र में लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। लोग साफ पानी, अच्छी सड़क और अच्छे ड्रेनेज सिस्टम के लिए परेशान हैं। ऐसे में मैं चुनाव जीतते ही जो मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दूंगी। मैं पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का प्रयास करूंगी, साथी ही सीवर ओवरफ्लो और टूटी सड़कों को सही कराने का काम करूंगी।"

Published: undefined

उन्होंने दावा किया कि "जीत कर आने के बाद महरौली विधानसभा की सड़कें दिल्ली की सबसे अच्छी सड़कें बनेंगी। जब मैं चुनाव प्रचार के लिए निकलती हूं तो लोगों का हुजूम अपने आप जुड़ जाता है। चारों तरफ कांग्रेस की लहर देखने को मिल रही है।"

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। 70 सदस्यीय विधानसभा वाली दिल्ली में इस बार लड़ाई रोमांचक हो गई है। हाईप्रोफाइल सीटों में गिनी जाने वाली महरौली से पिछले दो बार से आम आदमी पार्टी की जीत हुई है।

Published: undefined

महरौली से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक नरेश यादव हैं, जिन्हें पार्टी ने 2025 विधानसभा चुनाव में रिपीट किया, हालांकि, बाद में उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। वह कुरान की बेअदबी से संबंधित एक मामले के चलते विवादों में रहे थे। इसके बाद पार्टी ने महेंद्र चौधरी को मैदान में उतारा है। महेंद्र चौधरी की पत्नी महरौली से पार्षद हैं। वहीं, बीजेपी ने गजेंद्र यादव को टिकट दिया है। वर्तमान विधायक नरेश यादव के हटने के बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बिहारः अब पूर्णिया में जादू-टोना करने के संदेह में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, तेजस्वी ने सरकार को घेरा

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: उत्तराखंड के छह राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस, छह साल से निष्क्रिय रहने पर मांगा जवाब

  • ,
  • महाराष्ट्रः मराठवाड़ा में जनवरी से जून तक 520 किसानों ने आत्महत्या की, राजस्व विभाग की रिपोर्ट से सरकार घिरी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप ने मस्क की नयी राजनीतिक पार्टी की योजना को मूर्खतापूर्ण करार दिया और रूस ने दागे ड्रोन

  • ,
  • राहुल गांधी ने वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं देने पर सरकार को घेरा, कहा- BJP बहुजनों की शिक्षा के खिलाफ