आम आदमी पार्टी (आप) के तीन बड़े नेताओं ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। इनमें मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा, गोपाल राय ने बाबरपुर और सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है।
नामांकन दाखिल करने पहुंचे मनीष सिसोदिया ने कहा कि उम्मीद है कि जो दस साल से लोग केजरीवाल की टीम को सम्मान देते रहे हैं, वही सम्मान देंगे। हम आम आदमी पार्टी के सिपाही हैं और लगातार जनता के सुख-दुख में खड़े रहने वाले लोग हैं।
Published: undefined
उन्होंने बीजेपी के स्टार कैंपेनर की सूची पर भी तंज कसते हुए कहा कि पहले बिन बारात के दूल्हे का नाम तो तय हो जाए। बीजेपी सिर्फ झूठ और जुमले की फैक्ट्री है। कांग्रेस ने चुनाव में मुफ्त बिजली और सिलेंडर देने की घोषणा की है। अब देखते हैं कि दिल्ली की जनता केजरीवाल पर कितना विश्वास करती है।
Published: undefined
पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और बाबरपुर विधानसभा से प्रत्याशी गोपाल राय ने भी नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपनी टाटा नैनो कार से नंद नगरी स्थित निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर नामांकन किया। इससे पहले बुधवार को उन्होंने रोड शो निकाला था।
Published: undefined
ग्रेटर कैलाश विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने भी नामांकन दाखिल किया। उन्होंने पहले कालकाजी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि हर शुभ कार्य से पहले भगवान की पूजा अर्चना करना बेहद जरूरी है। हमारे गांव की तो परंपरा है कि अगर हम एक गाड़ी भी खरीदते हैं तो पहले कालका जी मंदिर में आकर पूजा करते हैं। उसके बाद उस गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं।
Published: undefined
सौरभ भारद्वाज ने रमेश बिधूड़ी की मुख्यमंत्री आतिशी पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी को ऐसे नेता पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, जो महिलाओं का सम्मान तक भूल जाए।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined