देश

दिल्ली चुनाव: CM योगी नफरत की बात करेंगे, सत्ता में काबिज होते ही जनता को भूल जाएंगे, अनिल चौधरी ने BJP पर साधा निशाना

अनिल चौधरी पटपड़गंज विधानसभा में डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को भरपूर प्यार और समर्थन उन्हें मिल रहा है क्योंकि 10 साल पहले उन्होंने जो काम किए थे, उसके बाद "शराब मंत्री" मनीष सिसोदिया के कार्यकाल में एक सड़क नहीं बनी।

अनिल चौधरी ने सीएम योगी पर निशाना साधा है
अनिल चौधरी ने सीएम योगी पर निशाना साधा है Dheeraj Kumar Mishra

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा की। किराड़ी जनसभा से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शुरू हुआ उनका हमला करोल बाग और जनकपुरी की रैलियों में भी जारी रहा। उन्होंने दिल्ली की "गड्ढों वाली सड़क" पर केजरीवाल पर तंज कसा और पड़ोस में उत्तर प्रदेश के नोएडा की सड़कों का उदाहरण दिया।

Published: undefined

बीजेपी के चुनावी प्रचार में योगी की एंट्री पर पटपड़गंज विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौधरी ने कहा कि पार्टी की दिल्ली इकाई का अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने भी यहां की सड़कों का मुद्दा कई बार उठाया था। समाचार एजेंसी आईएएनएस से उन्होंने कहा, "मैंने बीजेपी की भी पोल खोली। 'जहां झुग्गी वहां मकान', 'सभी के खातों में 15 लाख रुपये' जैसे मुद्दों पर भी सीएम योगी को बोलना चाहिए।"

Published: undefined

अनिल चौधरी पटपड़गंज विधानसभा में डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को भरपूर प्यार और समर्थन उन्हें मिल रहा है क्योंकि 10 साल पहले उन्होंने जो काम किए थे, उसके बाद "शराब मंत्री" मनीष सिसोदिया के कार्यकाल में एक सड़क नहीं बनी।

Published: undefined

महिला सुरक्षा पर केजरीवाल सरकार के स्टैंड पर उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए केजरीवाल ने महिला हितैषी होने का दावा किया। दिल्ली में रहने वाली महिलाएं डरती हैं कि कब उनके साथ स्नैचिंग की घटना हो जाएगी। सीसीटीवी के भले ही वह दावे कर लें लेकिन सच्चाई यह है कि दिल्ली में आज भी कितने ही डार्क स्पॉट हैं, जहां लाइट नहीं है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined