देश

नोटबंदी के बाद बैंक की कतारों में जान गंवाने वालों के परिवारों को मिले मुआवजा, पूनावाला बंधुओं की मानवाधिकार आयोग से अपील

पूनावाला ने आयोग से आग्रह किया है कि वह केन्द्र सरकार को यह निर्देश दें कि नोटबंदी की वजह से जान गंवा चुके लोगों के पीड़ित परिवारों की सहायता और पुनर्वास के लिए उन्हें मुआवजा दिया जाए।

8 नवंबर 2016 को लागू हुई नोटबंदी के बाद बैंक की लाइन में लगे लोग/ फोटो: सोशल मीडिया
8 नवंबर 2016 को लागू हुई नोटबंदी के बाद बैंक की लाइन में लगे लोग/ फोटो: सोशल मीडिया 

सामाजिक कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला और शहजाद पूनावाला ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बाद लागू हुई नोटबंदी के बाद इस वजह से अपनी जान गंवा चुके लोगों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए।

पूनावाला बंधुओं ने आयोग को बताया कि नोटबंदी से पैदा हुए संकट से निपटने के लिए बैंक पूरी तरह से तैयार नहीं थे और एटीएम में नगद की भारी कमी हो गई थी। इसकी वजह से देश के नागरिकों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। यह वाकया साफ-साफ मोदी सरकार की गैर-जिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है।

Published: undefined

तहसीन पूनावाला और शहजाद पूनावाला/ फोटो: सोशल मीडिया

ऐसी खबर आई थी कि बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा के अस्पताल में एक बच्चे की इसलिए मौत हो गई क्योंकि अस्पताल के कर्मचारी ने पुराने नोट स्वीकार करने से मना कर दिया। गुजरात में दो बच्चों की मां एक 50 साल की महिला ने आत्महत्या कर ली थी क्योंकि किराना दुकान ने 500 और 1000 के पुराने नोट लेने से मना कर दिया था। तेलगांना की एक 44 साल की महिला ने इसलिए आत्महत्या कर ली थी क्योंकि उसके वर्षों में जमा किए गए 5 लाख से ज्यादा रुपए अवैध हो गए। 60 साल के फैक्टरी कर्मचारी अजीज अंसारी की बैंक के लाइन में घंटों लगे रहने के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इनके अलावा ऐसी कई घटनाओं का उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है जिसमें लोगों की जान गई थी।

पूनावाला ने आयोग से आग्रह किया है कि वह केन्द्र सरकार को यह निर्देश दें कि नोटबंदी की वजह से जान गंवा चुके लोगों के पीड़ित परिवारों की सहायता और पुनर्वास के लिए उन्हें मुआवजा दिया जाए और इसके लिए 1 करोड़ रुपए का कोष बनाया जाए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार