देश

दिल्ली: मारपीट के खिलाफ हड़ताल पर हिन्दू राव के डॉक्टर, कहा- लिखित में मांगें पूरी हों, वरना नहीं करेंगे काम

शनिवार रात को बाड़ा हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टरों के साथ एक मरीज के परिजनो ने मारपीट की थी। हड़ताल के दौरान अस्पताल में केवल आपातकालीन सेवाओं को जारी रखा गया है जबकि ओपीडी और अन्‍य रुटीन सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश की राजधानी दिल्ली के बाड़ा हिंदु राव अस्‍पताल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के विरोध में अस्‍पताल के सभी रेजिडेंट डॉक्‍टर्स हड़ताल पर बैठ गए हैं और सभी ने उनकी मांगें पूरी न किये जाने तक काम न करने का ऐलान किया है। डॉक्टरों की मांग है कि उनकी सुरक्षा के लिए गार्ड्स की संख्या बढ़ाई जाए और जब तक मांगे लिखित में नहीं मान ली जाती, तब तक वे किसी भी मरीज का इलाज नहीं करेंगे।

Published: undefined

फोटो: विपिन

हड़ताल के दौरान अस्पताल में केवल आपातकालीन सेवाओं को जारी रखा गया है जबकि ओपीडी और अन्‍य रुटीन सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

Published: undefined

फोटो: विपिन

दरअसल शनिवार रात को बाड़ा हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टरों के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की थी। डॉक्‍टरों के मुताबिक एक मरीज की हालत खराब होने की वजह से गुस्साए परिजनों ने देर रात अस्‍पताल में आकर 10-15 लोगों ने डॉक्‍टरों के साथ मारपीट की। हड़ताल पर गए सभी डॉक्‍टरों का कहना है कि अस्‍पताल में हुई इस मारपीट की घटना के बाद सभी डॉक्‍टरों में डर बैठ गया है। डॉक्टरों ने यह भी कहा कि जिस मरीज की हालत खराब थी, उसके परिजनों को इस बात से पझ्ले ही अवगत करा दिया था।

Published: undefined

फोटो: विपिन

बता दें कि इस घटना के बाद बाड़ा हिन्दू राव के डॉक्टरों के समर्थन में कैट्स एंबुलेंस कर्मचारी भी हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों के गुस्सा होने की एक वजह ये भी है कि 3 महीने से इनकी सैलरी नही मिली है। इस बारे में दिल्‍ली सरकार से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की गयी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • दुनिया की खबरें: ट्रंप बोले- अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए नियम जरूरी और नेपाल में टूरिज्म पर असर

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: मध्य प्रदेश में किसानों की समस्याओं पर गरमाई सियासत, कांग्रेस का 6 नवंबर को सीधी में धरना प्रदर्शन

  • ,
  • दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से मांगी रिपोर्ट

  • ,
  • भगोड़े मेहुल चोकसी की नई चाल, भारत प्रत्यर्पण किए जाने को बेल्जियम के सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

  • ,
  • बिहार चुनाव और उपचुनाव: 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की जब्ती, चुनाव आयोग की इन राज्यों में भी कड़ी निगरानी जारी