
बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों से बीजेपी उत्साहित है, वहीं विपक्ष ने इन्हें सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि कई चुनावों में एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं, इस चुनाव में भी ऐसा होगा।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बुधवार को कहा कि बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है और अगली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी।
Published: undefined
बिहार चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद कई एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की वापसी का अनुमान जताया गया है। आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि इस एग्जिट पोल को भी हम सिरे से खारिज करते हैं। यह गलत साबित होगा। ऐसा किसके इशारे पर दिखाया जाता है, यह भी सब जानते हैं। महागठबंधन की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है और महागठबंधन 200 के पार जा रहा है। 14 नवंबर को असली परिणाम आएगा। बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव और महागठबंधन के पक्ष में वोट दिया है। नीतीश कुमार की विदाई तय है और महागठबंधन की जीत पक्की है।
उन्होंने कहा कि जनता ने तेजस्वी यादव के राजतिलक की तैयारी कर दी है। इस बार महागठबंधन की सरकार ही बनेगी।
Published: undefined
दिल्ली ब्लास्ट पर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार और जांच एजेंसियों की ओर से अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ब्लास्ट किस कारण हुआ, किसकी लापरवाही या चूक हुई, यह घटना कैसे हुई, ब्लास्ट कैसे हुआ और कौन लोग जिम्मेदार हैं। जांच में यह सब सामने आना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
कहां चूक हुई, यह भी स्पष्ट होना चाहिए। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि दिल्ली और केंद्र में बीजेपी की सरकार है। इस तरह की घटना के पीछे कौन लोग हैं, इसका जल्द खुलासा होना चाहिए।
Published: undefined
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में 243 सीटों पर मतदान कराए गए। एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी का अनुमान है। हालांकि यह बस अनुमान है। इसे परिणाम नहीं माना जा सकता है। विपक्ष भी इस थ्योरी के साथ चल रहा है। विपक्ष का मानना है कि एग्जिट पोल के रुझान 14 नवंबर को परिणाम में तब्दील नहीं होंगे, बल्कि परिणाम सभी को चौंकाएंगे और सरकार महागठबंधन की बनेगी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined