देश

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए गाजियाबाद अलर्ट पर पुलिस, किया फ्लैग मार्च

गाजियाबाद में भी धारा 144 लागू कर दी गई है और यह 29 फरवरी तक लागू रहेगी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर होने वाले कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलर्ट है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और आगामी 26 जनवरी को देखते हुए पुलिस बेहद चौकसी बरत रही है। गाजियाबाद और नोएडा दोनों जगह पर धारा 144 लागू कर दी गई है। जगह-जगह चेकिंग अभियान और पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया गया है ताकि किसी भी तरीके की कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके।

Published: undefined

गाजियाबाद में भी धारा 144 लागू कर दी गई है और यह 29 फरवरी तक लागू रहेगी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर होने वाले कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलर्ट है।

गुरुवार को पुलिस ने पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण अभ्यास किया। इसके साथ ही लोनी, डासना समेत सभी इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है और अन्य इलाकों में होटल सिनेमा हॉल समेत अन्य जगहों में बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड की टीम भी चेकिंग कर रही है।

Published: undefined

दंगा नियंत्रण यूनिट के अभ्यास के दौरान एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर स्मॉक गन चलाने का अभ्यास किया। साथ ही दंगे की स्थिति बनाकर उससे निपटने का टीम ने अभ्यास किया।

22 जनवरी और 26 जनवरी को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी भी बनाई गई हैं। इसमें 30 महिला पुलिसकर्मियों के साथ 120 से ज्यादा पुलिसकर्मी ने अभ्यास किया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined