देश

'हिम्मत रखिए, डर के आगे जीत है', एसपी प्रवक्ता अमीक जमई का योगी सरकार पर तंज

एसपी प्रवक्ता ने कहा कि कुछ नेता यह सोचते हैं कि किसी खास समुदाय को गाली देकर वे बड़े नेता बन जाएंगे, लेकिन जनता सब समझती है। ऐसे लोग बीजेपी और आरएसएस की राजनीति के गुलाम बनकर काम कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जमई
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जमई फोटो: IANS

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जमई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केजीएमयू, महाराष्ट्र की राजनीति और बीजेपी को लेकर बयान दिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीति समाज को बांटने वाली है और वह शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है।

Published: undefined

अमीक जमई ने आरोप लगाया कि बीजेपी से जुड़े लोगों की वजह से माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज जैसे संस्थान बंद हुए और इसके बावजूद पार्टी जश्न मना रही है। देश में लंबे समय तक संघर्ष इसलिए हुए ताकि हर क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज बन सकें। मेडिकल शिक्षा में नीट जैसी परीक्षा के जरिए बच्चे देशभर से आते हैं और वहां धर्म या जाति नहीं देखी जाती।

उन्होंने अलीगढ़ के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पढ़ने वाले छात्रों की पहचान धर्म या जाति से नहीं, बल्कि मेहनत और काबिलियत से होती है।

Published: undefined

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे पर निशाना साधते हुए अमीक जमई ने कहा कि आज के युवाओं को राजनीति में आकर गाली-गलौज या नफरत फैलाने के बजाय महाराष्ट्र के भविष्य की बात करनी चाहिए।

उन्होंने सवाल उठाया कि विदर्भ का विकास कैसे होगा, किसानों और कृषि का क्या होगा।

अमीक जमई ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है।

एसपी प्रवक्ता ने कहा कि कुछ नेता यह सोचते हैं कि किसी खास समुदाय को गाली देकर वे बड़े नेता बन जाएंगे, लेकिन जनता सब समझती है। ऐसे लोग बीजेपी और आरएसएस की राजनीति के गुलाम बनकर काम कर रहे हैं।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर दावा करते हुए एसपी प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में हालात बदलने वाले हैं। आज बीजेपी के करीब 100 मौजूदा विधायक, जिनमें मंत्री भी शामिल हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ काम नहीं करना चाहते, लेकिन डर की वजह से चुप हैं।

Published: undefined

अमीक जमई ने ऐसे नेताओं से अपील की कि वे डर से बाहर निकलें। हम उन्हें कहना चाहते हैं कि जीत डर से आगे है, हिम्मत रखिए। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के नगर निगम चुनावों में भी विपक्ष बीजेपी को कड़ी टक्कर देगा।

Published: undefined

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined