देश

दिल्ली-एनसीआर में बरसेंगे झमाझम बादल, साफ हवा में सांस ले रहे लोग, अधिकतम तापमान में आई गिरावट

नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई 35 से 70 के बीच दर्ज किया गया है। कई जगहों पर तो यह 40 से भी नीचे पहुंच गया है, जो कि "अच्छी श्रेणी" में आता है।

दिल्ली-एनसीआर में बरसेंगे झमाझम बादल
दिल्ली-एनसीआर में बरसेंगे झमाझम बादल फोटो: IANS

दिल्ली-एनसीआर में मानसून की सक्रियता के चलते मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पूरे हफ्ते तक राजधानी और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है। 

मंगलवार सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल रखा है और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो चुकी है। अनुमान है कि आज यानी 26 अगस्त को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक रह सकता है।

Published: undefined

बारिश और ठंडी हवाओं के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है और उमस से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 27 अगस्त से 31 अगस्त तक हर दिन बादल छाए रहेंगे और अधिकांश समय गरज-चमक के साथ बारिश होती रहेगी। 27 और 28 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

Published: undefined

वहीं 29 से 31 अगस्त तक भी इसी तरह का मौसम रहेगा और बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है। इन दिनों में अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री तक बने रहने की संभावना जताई गई है। बारिश ने जहां तापमान को नियंत्रित किया है, वहीं वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) पर भी इसका सकारात्मक असर साफ दिखाई दे रहा है।

Published: undefined

नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई 35 से 70 के बीच दर्ज किया गया है। कई जगहों पर तो यह 40 से भी नीचे पहुंच गया है, जो कि "अच्छी श्रेणी" में आता है। उदाहरण के तौर पर, नोएडा सेक्टर-62 में एक्यूआई 34 और सेक्टर-1 में 37 दर्ज हुआ। वहीं गाजियाबाद के इंदिरापुरम में यह 40 और लोनी में 41 रहा। दिल्ली के अलीपुर में 36, अय्या नगर में 39 और द्वारका सेक्टर-8 में 35 दर्ज किया गया। हालांकि कुछ इलाकों जैसे आनंद विहार में एक्यूआई 71 और लोदी रोड पर 110 तक भी पहुंचा, जिसे "मध्यम श्रेणी" में माना गया है।

Published: undefined

विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश हवा में मौजूद प्रदूषक कणों को धो देती है, जिससे वातावरण अधिक स्वच्छ हो जाता है। यही कारण है कि दिल्ली-एनसीआर के लोग इन दिनों साफ हवा में सांस ले पा रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी और लोगों को प्रदूषण से राहत मिलती रहेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: वैष्णो देवी में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन, कई लोगों के घायल होने की आशंका, बचाव अभियान जारी

  • ,
  • बांग्लादेश: फरवरी में चुनाव बाद निर्वाचित सरकार को सत्ता सौंप देंगे यूनुस, चौतरफा दबाव के बीच किया ऐलान

  • ,
  • 'इंडिया अलायंस' के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी बोले- मैंने नेताजी और लोहिया से बहुत कुछ सीखा है

  • ,
  • गरमा-गरम चाय-पकौड़ों पर दिलचस्प चर्चा, राहुल बोले- निजी हमले करना RSS की शैली, तेजस्वी ने कहा- BJP-EC मिले हुए हैं

  • ,
  • ‘वोटर अधिकार यात्रा’ एक सितंबर को एक पड़ाव पर पहुंचेगी, मंजिल नवंबर में हासिल होगी, BJP और EC पर बरसे महागठबंधन के नेता