देश

मोदी सरकार गरीबों की संख्या पता लगाने के लिए करा रही सर्वे, जिसके पास हैं ये 10 चीजें वो नहीं कहलाएगा गरीब

केंद्र सरकार ने देश में गरीबों की संख्या जानने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सर्वे शुरू किया है। मोदी सरकार इस सर्वे के जरिए देश में कितने लोग गरीब हैं इसका आंकड़ा पता लगाएगी। साथ ही इसके जरिए जरूरी सुविधाओं के अभाव और सरकारी योजनाओं की पहुंच के बारे में पता लगाया जाएगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर फोटो: सोशल मीडिया

केंद्र सरकार ने देश में गरीबों की संख्या जानने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सर्वे शुरू किया है। मोदी सरकार इस सर्वे के जरिए देश में कितने लोग गरीब हैं इसका आंकड़ा पता लगाएगी। साथ ही इसके जरिए जरूरी सुविधाओं के अभाव और सरकारी योजनाओं की पहुंच के बारे में पता लगाया जाएगा। इससे पहले गीरीब रेखा के आइडिया को खारिज किया जा चुका है। दरअसल 2014 में ही नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में सी. रंगराज कमिटी की रिपोर्ट को खारिज कर दिया था, जिसमें गरीबों की संख्या तेंडुलकर कमिटी के मुकाबले 10 करोड़ ज्यादा बताई गई थी।

Published: undefined

सूत्रों के हवाले से इकनॉमिक टाइम्सने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सांख्यिकी मंत्रालय ने फील्ड वर्क शुरू किया है, जबकि नीति आयोग सरकारी योजनाओं को लेकर राज्यों और देश की परफॉर्मेंस का आकलन कर रहा है। गौरतलब है कि वर्ल्ड बैंक ने भारत को लोअर मिडिल आय वाला देश माना है। वहीं पड़ोसी देश चीन को मिडिल इनकम वाले देशों में शामिल किया है।

Published: undefined

देश में गरीबी का पैमान अब नए तरीके से तय करने का फैसला किया गया है। सरकार अब गरीबी के पैमाने को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के मुताबिक तय करेगी। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र डिवेलपमेंट प्रोग्राम के गरीबी के इंडेक्स में सिर्फ आय को ही पैमाना नहीं माना जाता। इस इंडेक्स को स्वास्थ्य, शिक्षा और जीने के स्तर के आधार पर तय किया जाता है। इसके लिए 10 संकेतकों को चुना गया है, जैसे स्वास्थ्य (शिशु मृत्यु दर), शिक्षा, पानी, शौचालय, बिजली, संपत्ति, खाने बनाने का ईंधन, घर की छत और संपत्ति शामिल हैं।

Published: undefined

अब यदि किसी के पास ये दस चीजें हैं तो वो गरीब नहीं माना जाएगा। गौरतलब है कि तेंडुलकर कमिटी ने देश में गरीबों की संख्या 26.9 करोड़ मानी है, जबकि रंगराजन समिति के मुताबिक देश में 36.3 करोड़ लोग यानी देश की कुल आबादी के 29 फीसदी लोग गरीब हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल