
ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर आज किसानों की एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसानों के जुटने की उम्मीद है। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे।
Published: undefined
आगरा से लेकर गौतम बुद्ध नगर तक के किसान इस पंचायत में भाग लेकर अपने लंबे समय से लंबित मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाएंगे। महापंचायत की तैयारियां बीते कई दिनों से चल रही थीं। जीरो प्वाइंट के नीचे कालीन और दरी बिछाकर बैठक की व्यापक व्यवस्था की गई है। मंच और साउंड सिस्टम भी लगाया गया है। फ्लाईओवर के पिलरों पर किसानों से जुड़ी मांगों और पंचायत से संबंधित पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं, जिससे साफ संकेत मिलता है कि यह आयोजन पूरी तैयारी और संगठित तरीके से किया जा रहा है।
Published: undefined
आसपास ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों के माध्यम से भी किसान पहुंचते नजर आ रहे हैं। किसानों की प्रमुख मांगों में 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकर का भुगतान, सर्किल रेट में बढ़ोतरी, 10 प्रतिशत विकसित प्लॉट का आवंटन, वर्ष 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून को पूरी तरह लागू कराना, विस्थापन नीति में सुधार, प्रभावित परिवारों को रोजगार तथा आबादी निस्तारण जैसे अहम मुद्दे शामिल हैं।
Published: undefined
किसानों का कहना है कि विकास परियोजनाओं के नाम पर उनकी जमीन तो ली गई, लेकिन मुआवजा और पुनर्वास से जुड़े वादे आज तक पूरे नहीं किए गए। किसान नेताओं का आरोप है कि बार-बार ज्ञापन देने और आंदोलन करने के बावजूद प्रशासन और प्राधिकरण उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
Published: undefined
इसी कारण आज की महापंचायत के जरिए सरकार और प्रशासन को एक मजबूत संदेश देने की रणनीति बनाई गई है। महापंचायत को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है। मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।
Published: undefined
वहीं, किसानों ने स्पष्ट किया है कि उनका आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर आज होने वाली यह किसान महापंचायत न सिर्फ पश्चिमी उत्तर प्रदेश बल्कि आगरा से लेकर गौतम बुद्ध नगर तक के किसानों के लिए एक अहम मोड़ साबित हो सकती है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined