देश

'जुगाड़ आयोग’ AI से सवा करोड़ रुपये का अपना घपला पकड़ सकता है तो...', अखिलेश यादव का चुनाव आयोग पर तंज

अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक अन्य संदेश में कहा था कि एसपी ने ‘वोट डकैती’ के संबंध में 18 हजार शपथ पत्र आयोग को दिये थे, लेकिन कार्रवाई शून्य है।

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर फिर से निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर फिर से निशाना साधा है। फोटोः सोशल मीडिया

समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को निर्वाचन आयोग को ‘जुगाड़ आयोग’ करार देते हुए सवाल उठाया कि वह एसपी के 17 हजार से अधिक शपथ पत्रों का जवाब क्यों नहीं दे रहा है।

अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए अपने आधिकारिक “एक्स” खाते पर एक पोस्ट में कहा “जब ‘जुगाड़ आयोग’ एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से सवा करोड़ रुपये का अपना घपला पकड़ सकता है तो फिर हमारे द्वारा दिए गए 18,000 में से केवल 14 हलफनामों (शपथ पत्र) का जवाब देने के बाद बचे 17986 हलफनामों का जवाब क्यों नहीं दे रहा है?’’

Published: undefined

इस पोस्ट में यादव ने एक समाचार चैनल का वीडियो साझा किया है जिसमें यह दावा किया गया है कि एआई के ज़रिए पंचायत चुनाव के मद्देनजर सवा करोड़ मतदाता कम किए गए हैं। इसमें यह भी दावा किया गया है कि एआई के ज़रिए अलग अलग गांवों में डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान हुई है जिनके नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं।

Published: undefined

यादव ने ‘एक्स’ पर एक अन्य संदेश में कहा था कि एसपी ने ‘वोट डकैती’ के संबंध में 18 हजार शपथ पत्र आयोग को दिये थे, लेकिन कार्रवाई शून्य है।

बाद में यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था बीजेपी, चुनाव आयोग, जिलाधिकारी की तिकड़ी अभी तक हमारे द्वारा दिए गए 18 हजार हलफनामों में से सिर्फ 14 का ही जवाब दे पाई है।

यादव ने ‘एक्स’ पर सोमवार को एक अन्य पोस्ट में कहा “बीजेपी ने जब से विश्वविद्यालयों का ‘संगी-साथीकरण’ किया है तब से विश्वविद्यालय प्रशासन की भेदकारी और पक्षपाती राजनीति का छात्रों की पढ़ाई और उनके जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। बीजेपी जाए तो शिक्षा आए!”

Published: undefined

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined