देश

"बीजेपी सरकार में ठगों और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण, जनता को ठगने वाले लोगों और दबंगों का हो रहा महिमा मंडन"

सपा मुख्‍यालय से जारी बयान में यादव ने दावा किया ''सरकार लुटेरे और हत्यारों के साथ खड़ी है। सरकार सदन से सड़क तक जनता को अपराधियों और हिस्ट्रीसीटरों के अवैध कारनामों और वसूली की कहानियां सुनाती नहीं थकती।''

यह बजट नहीं 'बड़ा ढोल' है... अखिलेश ने योगी सरकार के बजट पर कसा तंज
यह बजट नहीं 'बड़ा ढोल' है... अखिलेश ने योगी सरकार के बजट पर कसा तंज फोटोः सोशल मीडिया

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में ठगों और अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है और अपराधी, हिस्ट्रीशीटर तथा ठग सत्‍ता से गठजोड़ कर आम जनता को लूट रहे हैं।

Published: undefined

सपा मुख्‍यालय से जारी बयान में यादव ने दावा किया ''सरकार लुटेरे और हत्यारों के साथ खड़ी है। सरकार सदन से सड़क तक जनता को अपराधियों और हिस्ट्रीसीटरों के अवैध कारनामों और वसूली की कहानियां सुनाती नहीं थकती।''

सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब सरकार प्रदेश की जनता को ठगने वाले ठगों और दबंगों का महिमा मंडन कर रही है।

Published: undefined

अखिलेश ने कहा कि पवित्र महाकुंभ में बीजेपी सरकार के संरक्षण में न जाने कितने ठगों और लुटेरों ने श्रद्धालुओं की आस्था का दोहन किया। इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है।

उन्‍होंने कहा कि इसी कहानी से बीजेपी सरकार की नीति और नियत का पता चल जाता है कि वह कैसे चल रही है।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को दावा किया था कि महाकुंभ के 45 दिनों में एक नाविक पिंटू महारा के परिवार ने 30 करोड़ रुपये कमाए। सरकार ने एक बयान में कहा था, "पिंटू के जीवन में एक साहसिक निर्णय ने नाटकीय मोड़ ले लिया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, उन्होंने महाकुंभ से पहले अपने बेड़े को 60 से बढ़ाकर 130 नावों का कर दिया।"

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined