देश

पिछले दस सालों में कई संस्थाओं की साख और विश्वसनीयता गिरी, चुनाव आयोग सबसे ऊपर: मनोज झा

मनोज झा ने राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के दावे वाले बयान पर कहा, "हमने लगातार कहा है कि पिछले दस सालों में कई संस्थाओं की साख और विश्वसनीयता गिरी है। लेकिन इस गिरावट में सबसे ऊपर भारत का चुनाव आयोग है।"

मनोज झा ने कहा, पिछले दस सालों में कई संस्थाओं की साख और विश्वसनीयता गिरी
मनोज झा ने कहा, पिछले दस सालों में कई संस्थाओं की साख और विश्वसनीयता गिरी फोटो: IANS

आरजेडी सांसद मनोज झा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के दावे वाले बयान पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी। आरजेडी सांसद मनोज झा ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के दावे वाले बयान पर कहा, "हमने लगातार कहा है कि पिछले दस सालों में कई संस्थाओं की साख और विश्वसनीयता गिरी है। लेकिन इस गिरावट में सबसे ऊपर भारत का चुनाव आयोग है।"

Published: undefined

मनोज झा ने आगे कहा कि चिंता इसलिए है क्योंकि इससे राजनीति और लोकतंत्र का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। आज तक महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या में हुई अभूतपूर्व वृद्धि पर कोई व्यवहार्य तर्क सामने नहीं रखा गया है, इसलिए मुझे लगता है कि हल्के शेर-शायरी सुनाकर आप गंभीर समस्याओं को हल नहीं कर सकते। आपको ये तौर-तरीके बदलने होंगे। अनुच्छेद 324 के तहत स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव केवल शब्द नहीं होने चाहिए, यह चुनाव आयोग की जीवन पद्धति होनी चाहिए।

Published: undefined

कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनावों में गड़बड़ी के दावे वाले बयान पर कहा, "हमने महाराष्ट्र चुनावों को करीब से देखा और हम इस प्रक्रिया में गहराई से शामिल थे। एग्जिट पोल में महाविकास अघाड़ी आगे थी, लेकिन अचानक ट्रेंड बदल गया। नतीजा बदल गया। बीजेपी खुद नतीजों को लेकर हैरान थी क्योंकि जीत की उनकी भी कोई फूल और मिठाई की तैयारी नहीं थी।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined