देश

भारत, चीन के बीच एक दौर की बातचीत खत्म, दोनों देशों ने इस बात पर जताई सहमति, लेकिन...

भारत और चीन ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर संयम बरतने पर सहमति जताई है, जहां दोनों देशों की सेना इस साल जून से टकराव की स्थिति में है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

भारत और चीन ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर संयम बरतने पर सहमति जताई है, जहां दोनों देशों की सेना इस साल जून से टकराव की स्थिति में है। विदेश मंत्रालय के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में गतिरोध को हल करने के लिए कोर कमांडर स्तर की बैठक के आठवें दौर में रचनात्मक रूप से विचारों का आदान-प्रदान किया। बैठक 6 नवंबर को एलएसी के पास चुशूल में आयोजित की गई थी।

Published: undefined

मंत्रालय ने कहा, "दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के पश्चिमी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा से सेना को हटाने को लेकर एक स्पष्ट, गहन और रचनात्मक विचारों का आदान-प्रदान किया।"

बयान में कहा गया, "दोनों देश के नेताओं के बीच जो सहमति बनी है, उसको ईमानदारी से लागू किया जाएगा, जिसमें सैनिकों को संयम बरतने और गलतफहमी से बचना सुनिश्चित करना शामिल है।"

Published: undefined

मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों ने सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत और कम्युनिकेशन जारी रखने और चर्चा को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है। अन्य मुद्दों के निपटारे पर जोर दिया है ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों में दोनों के संयुक्त प्रयास से शांति बनी रहे।
इसने कहा कि दोनों के बीच जल्द ही एक और दौर की बैठक के लिए सहमति बनी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined