कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के बीच पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे के बाद से कोई भी बयान नहीं दिया है। विपक्ष उनकी चुप्पी पर लगातार सवाल उठा रहा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि जगदीप धनखड़ ने पिछले 50 दिनों से बड़े ही असामान्य ढंग से चुप्पी साध रखी है और अब देश को उनके मुखर होने का इंतजार है।
Published: undefined
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। सी. पी. राधाकृष्णन, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार हैं, जिनका सीधा मुकाबला विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी से है।
संसद के हालिया मानसून सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनका कार्यकाल दो साल बचा हुआ था। इनके इस्तीफे के कारण यह चुनाव हो रहा है।
Published: undefined
जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पिछले 50 दिनों से श्री जगदीप धनखड़ ने चुप्पी साध रखी है, जो उनके लिए बड़ी असामान्य बात है। आज जब उनके उत्तराधिकारी के लिए चुनाव चल रहा है, देश उनके अभूतपूर्व और अप्रत्याशित इस्तीफे के बाद उनके मुखर होने का इंतज़ार कर रहा है।’’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने मोदी सरकार द्वारा किसानों की घोर उपेक्षा और सत्ता में बैठे लोगों के ‘अहंकार’ से उत्पन्न खतरों आदि पर चिंता व्यक्त की थी।’’
Published: undefined
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे समाप्त होगा। मंगलवार देर शाम तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है। लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं।
मतदान संसद भवन के कमरा संख्या एफ-101, वसुधा में हो रहा है।
देश के 17वें उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए, निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीटें रिक्त हैं), तथा 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल हैं। निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य (वर्तमान में 781) हैं।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined