देश

जम्मू कश्मीरः राज्यपाल ने कठुवा रेप और हत्या के आरोपी की पैरवी करने वाले को बनाया राज्य सरकार का वकील

कठुवा गैंगरेप और हत्या मामले के आरोपियों में से कुछ की पैरवी करने वाले वकील असीम साहनी को राज्य प्रशासन ने अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कठुवा रेप मामले में आरोपियों के वकील को सरकारी वकील नियुक्त किया

जम्मू-कश्मीर के दिल दहला देने वाले कठुवा गैंगरेप और हत्या के आरोपियों में से कुछ की पैरवी करने वाले वकील असीम साहनी को राज्य का अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है। राज्य के कानून विभाग द्वारा हाईकोर्ट की जम्मू बेंच में राज्य सरकार की तरफ से पेश होने वाले अतिरिक्त महाधिवक्ता, उपमहाधिवक्ता और सरकारी वकीलों की सूची में असीम साहनी का नाम 7वें स्थान पर है। गौरतलब है कि किसी भी राज्य के कानून विभाग द्वारा इस स्तर पर नियुक्तियां राज्य प्रमुखों के आदेश पर ही किया जाता है। इस समय राज्य में राज्यपाल शासन है और एनएन वोहरा राज्यपाल हैं।

Published: undefined

असीम साहनी पंजाब के पठानकोट में कठुवा रेप और हत्या मामले की चल रही सुनवाई में आरोपियों की तरफ से पेश होने वाले वकीलों में से एक हैं। इस बारे में साहनी का कहना है कि कठुवा रेप के कुछ आरोपियों के मामले से वह केवल सहायक वकील के तौर जुड़े हैं। उनके पिता ए के साहनी इन आरोपियों के प्रमुख वकील हैं। साहनी ने ये भी दावा किया कि 2 जुलाई के बाद से वह इस केस में पेश नहीं हुए हैं। हालांकि, इन आरोपियों के वकील के तौर पर दाखिल वकालतनामा वापस लेने के सवाल पर इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है। साहनी किस विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे, फिलहाल उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Published: undefined

जम्मू के कठुवा जिले में इसी साल 10 जनवरी को स्थानीय बकरवाल समुदाय की एक 8 वर्षीय बच्ची लापता हो गई थी। पुलिस ने एक सप्ताह बाद पास के एक जंगल से बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद किया था। पोस्टमार्टम में बच्ची के साथ हत्या से पहले गैंगरेप किये जाने की पुष्टी हुई थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने 4 पुलिसकर्मियों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार