देश

जम्मू-कश्मीर में चुनाव जल्द! परिसीमन आयोग ने जारी की अंतिम रिपोर्ट, जानें कितनी सीटों पर होगा चुनाव

जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश की फाइनल रिपोर्ट जारी कर दी है। गुरुवार को नई दिल्ली में एक बैठक के बाद जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग ने रिपोर्ट को जारी किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश की फाइनल रिपोर्ट जारी कर दी है। गुरुवार को नई दिल्ली में एक बैठक के बाद जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग ने रिपोर्ट को जारी किया। आयोग के पास राज्य में विधानसभा और लोकसभा सीटों की परिसीमा तय करने की जिम्मेदारी थी जो कि आज पूरी हो गई है। माना जा रहा है कि परिसीमन पूरी होने के बाद यहां जल्द ही चुनाव कराए जा सकते हैं। क्योंकि घाटी में विधानसभा चुनाव के लिए इसी रिपोर्ट का इंतजार हो रहा था।

Published: undefined

बता दें कि पहले जम्मू-कश्मीर में 83 विधानसभा सीटें थीं, लेकिन जम्मू कश्मीर में विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने से यहां पर सात विधानसभा सीटों में बढ़ोतरी होगी।रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू रीजन में 6 और कश्मीर में एक सीट ढ़ेगी। इसके मुताबिक जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें होंगी जिसमें ससे 47 कश्मीर संभाग और 43 जम्मू संभाग की होंगी। इसके अलावा 9 सीटें अनुसूचित जनजाति और 07 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होंगी। इसके अलावा लोकसभा की 5 सीटें होंगी। जम्मू कश्मीर की नई विधानसभा में कश्मीरी पंडितों और पीओजेके विस्थापितों को प्रतिनिधित्व मिल सकता है।

Published: undefined

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में जून 2018 से कोई चुनी हुई सरकार नहीं है। हालांकि केंद्र की तरफ से बार-बार यही कहा गया कि परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होते ही यहां चुनाव का ऐलान कर दिया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फरवरी में कहा था कि परिसीमन की प्रक्रिया जल्द पूरी होने वाली है। अगले छह से आठ महीने में विधानसभा के चुनाव होंगे। ऐसे में उम्मीद है कि यहां जल्द ही चुनावी बिगुल बज सकता है।

Published: undefined

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में 1995 में परिसीमन हुआ था। उस समय जम्मू-कश्मीर में 12 जिले और 58 तहसील थीं। इस समय केंद्र शासित प्रदेश में 20 जिले हैं औऱ तहसीलों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है। परिसीमन का मुख्य आधार जनसंख्या रहता है। इसके अलावा भौगोलिक स्थिति का भी ध्यान रखा जाता है। पिछली बार परिसीमन करने में आयोग को सात साल का वक्त लग गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: पंजाब में बड़ा हादसा, सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास अमृतसर-सहरसा गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, महिला झुलसी

  • ,
  • पाकिस्तान के हमले में 3 अफगान क्रिकेटर्स की मौत, अफगानिस्तान का ट्राई सीरीज खेलने से इनकार, राशिद बोले- मासूमों की मौतों...

  • ,
  • 'दुनिया के हर मुद्दे पर बोलने वाले PM मोदी मौनी बाबा क्यों बने हुए हैं?', ट्रंप के रूसी तेल दावे पर कांग्रेस का सवाल

  • ,
  • बिहार जा रही अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग, मौके पर रेलवे की टीम

  • ,
  • राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी के खिलाफ फर्जी खबरें छापने-वसूली रैकेट का भंडाफोड़, MP से दो लोग हिरासत में