देश

लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: कनिमोझी के घर छापे में कुछ नहीं मिला आयकर विभाग को, तलाशी खत्म, टीम बैरंग वापस

डीएमके नेता कनिमोझी के घर मारे गए छापे में आयकर विभाग की टीम को कुछ नहीं मिला। इसके बाद आईटी विभाग की टीम बैरंग लौट गई। आई टी विभाग ने मंगलवार शाम तमिलनाडु के थूथुकोछी में डीएमके की लोकसभा उम्मीदवार के. कनिमोझी के घर की तलाशी ली थी।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

कनिमोझी के घर छापे में कुछ नहीं मिला आयकर विभाग को, तलाशी खत्म, टीम बैरंग वापस

डीएमके नेता कनिमोझी के घर मारे गए छापे में आयकर विभाग की टीम को कुछ नहीं मिला। इसके बाद आईटी विभाग की टीम बैरंग लौट गई। आई टी विभाग ने मंगलवार शाम तमिलनाडु के थूथुकोछी में डीएमके की लोकसभा उम्मीदवार के. कनिमोझी के घर की तलाशी ली थी।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

त्रिपुरा ईस्ट सीट पर अब 18 के बजाय 23 अप्रैल को होगा मतदान, सुरक्षा कारणों से बदली तारीख

त्रिपुरा ईस्ट लोकसभा सीट पर मतदान अब 23 अप्रैल को होगा। पहले इस सीट पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना था। चुनाव आयोग ने सुरक्षा कारणों से मतदान की तारीख में बदलाव किया है।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

हार की हताशा में मोदी कर रहे हैं आईटी और ईसी का इस्तेमाल- कनिमोझी के घर छापे पर स्टालिन का बयान

डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन ने उनकी बहन और पार्टी नेता कनिमोझी के घर आयकर विभाग के छापे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हार की हताशा में मोदी आयकर विभाग, सीबीआई और टुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष तमिलसाइ सौंदर्यराजन के घर करोड़ो रुपए का जखीरा रखा है, लेकिन वहां कोई छापा क्यों नहीं मारा जा रहा है।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

इस बीच कनिमोझी के घर पर आयकर का ठापा पड़ने खी खबर सुनकर उनके घर के बाहर डीएमके कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जमावड़ा लग गया है। डीएमके समर्थक इस छापे का विरोध कर रहे हैं।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

तमिलनाडु में डीएमके नेता कनिमोझी के घर पर आयकर विभाग का छापा, पूरे घर को लिया कब्जे में

लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्षी दलों के नेताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार देर शाम को तमिलानाडु के तूतीकोरिन में डीएमके नेता कनिमोझी के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा। अभी तक ये पता नहीं चला है कि छापा क्यों मारा गया है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया है और किसी को भी अंदर और बाहर जाने की इजाजत नहीं है।

गौरतलब है कि आज ही कर्नाटक कांग्रेस ने चुनाव आय़ोग को पत्र लिख राज्य में विपक्षी दलों के नेताओं और उनके समर्थकों के यहां आयकर विभाग के एकतरफा छापेमारी की शिकायत की है।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

कांग्रेस ने लखनऊ से आचार्य प्रमोद और इंदौर से पंकज संघवी को मैदान में उतारा

कांग्रेस ने तीन लोकसभा सीट से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। कांग्रेस ने लखनऊ में राजनाथ सिंह के खिलाफ आचार्य प्रमोद कृष्णन को मैदान में उतारा है, जबकि कैसरगंज से विनय कुमार पांडे को टिकट मिला है। वहीं एमपी के इंदौर से पंकज संघवी को टिकट दिया गया है।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

टीएमसी का प्रचार करने वाले बांग्लादेशी अभिनेता का वीजा रद्द, तत्काल भारत छोड़ने का आदेश

पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी की टीएमसी के लिए चुनाव प्रचार करने वाले बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद का वीजा रद्द करते हुए उन्हें तत्काल भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने फिरदौस अहमद का व्यावसायिक वीजा भी रद्द करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्ट भी कर दिया है। आव्रजन ब्यूरो से वीजा उल्लंघन की रिपोर्ट मिलने पर गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

वेल्लौर सीट का चुनाव रद्द, चुनाव आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने लिया फैसला

तमिलनाडु के वेल्लोर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव राष्ट्रपति ने रद्द कर दिया है। यहां मतदाताओं को लुभाने के लिए कथित तौर पर पैसे के इस्तेमाल की घटनाओं के सामने आने पर चुनाव आयोग ने 14 अप्रैल को चुनाव रद्द करने की सिफारिश की थी। अब यहां चुनाव पर बाद में फैसला होगा।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

कर्नाटक कांग्रेस का चुनाव आयोग को पत्र, इनकम टैक्स पर बीजेपी के लिए काम करने का लगाया आरोप

कर्नाटक कांग्रेस ने मांड्या और हासन जिलों में आईटी छापों पर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि आईटी विभाग ने कर्नाटक में कभी भी बीजेपी के समर्थकों या नेताओं पर छापा नहीं मारा, जिससे स्पष्ट है कि आईटी विभाग सत्ताधारी बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

बीजेपी ने झूठे वादे किए थे और अब भी कर रही है: कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेश्वर

तुमकुरु में कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेश्वर ने कहा कि मैं यह अनुमान नहीं लगाना चाहता कि हम (कांग्रेस-जेडीएस) कितनी सीटें जीतेंगे, लेकिन हम राज्य की सभी 28 सीटें जीतने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने लोगों को झूठी उम्मीदें दी थी और इस चुनाव में भी ऐसा ही कर रही है।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

हमारा देश बीजेपी और आरएसएस की ओर से हमले का सामना कर रहा है: राहुल गांधी

केरल के अलप्पुझा में राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान में हमारा देश बीजेपी और आरएसएस की ओर से हमले का सामना कर रहा है। वे अपनी आवाज के अलावा अन्य सभी आवाजों को दबाना चाहते हैं। उनका मानना है कि भारत में केवल एक विचार का शासन होना चाहिए जबकि हमारा मानना है कि भारत में लोगों का शासन होना चाहिए।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के विवादित बयान पर चुनाव आयोग सख्त, नोटिस जारी

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने पोखरण में सभा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि सभी अधिकारियों की जन्म कुंडली उनके पास है। ऐसे में उन्होंने राज बदलने के बाद उल्टा टांग देने की खुली चेतावनी दे डाली थी।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

बीजेपी की चुनावी सभा पर कुदरत की मार, हवा उड़ा ले गई पीएम का पंडाल

गुजरात के साबरकांठा में बीजेपी की चुनावी सभा पर कुदरत की मार देखने को मिली है। बुधवार को यहां पीएम मोदी की जनसभा होनी है। इससे पहले मंगलवार को तेज हवा पीएम मोदी की पंडाल को उड़ा ले गई। तेज हवाओं की वजह से पंडाल का कई हिस्सा टूट गया है।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

झारखंड: बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा और सुबोधकांत सहाय ने नामांकन दाखिल किया

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने अपने नामांकन दाखिल किए। अर्जुन मुंडा ने खूटी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मौजूदा बीजेपी सांसद करिया मुंडा और आल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष सुरेश महतो मौजूद थे।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

हम ‘न्याय योजना’ के तहत गरीबों के खाते में 72 हजार रुपये डालेंगे: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले पांच साल में कई वादे किए, लेकिन वह उन्हें पूरा नहीं कर सके हैं। उन्होंने कहा कि इनमें 2 करोड़ नौकरियां, किसानों को अच्छी रकम, भ्रष्टाचार से छुटकारा शामिल है।

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने कभी भी केरल के लिए कुछ नहीं किया है। उन्होंने ना ही किसी के खाते में 15 लाख रुपये डाले हैं, लेकिन हम ‘न्याय योजना’ के तहत गरीबों के खाते में 72 हजार रुपये डालेंगे।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- हम उन्हें हिंसा से नहीं प्यार से हराएंगे

केरल के अलप्पुझा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी, मोदी सरकार और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं, हमें कांग्रेस मुक्त भारत बनाना है। यानी कि हम भारत से कांग्रेस का विचार ही मिटा देंगे। लेकिन कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहती है कि हम आपसे सहमत नहीं हैं। हम आपको यह समझाने के लिए लड़ेंगे कि आप गलत हैं। हम आपको चुनाव में हराएंगे लेकिन आपके खिलाफ हिंसा नहीं करेंगे।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस के चुनाव प्रचार पर गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के लिए बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस के चुनाव प्रचार पर फॉरनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस से रिपोर्ट मांगी है।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

तमिलनाडु में आचार संहिता के बाद 135 करोड़ रुपए हुए जब्‍त

तमिलनाडु के मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य से 135.41 करोड़ रुपये नकद, 37.42 लाख रुपये की शराब, 37.68 लाख रुपये के ड्रग्स और मादक पदार्थ, 1022 किलो सोना, 645 किलो चांदी, 294.38 करोड़ रुपए मूल्य की कीमती धातुएं जब्त की।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने 14 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की

आगरा में अखिलेश का मोदी सरकार पर हमला, तीन पार्टियों का गठबंधन 'महामिलावट' तो 38 दलों का क्या कहेंगे

आगरा में बोले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर तीन पार्टियों का गठबंधन महामिलावट है तो हम पूछना चाहते हैं कि आप 38 दलों के गठबंधन को क्या कहेंगे। कोई तो नाम सुझाइए।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी में हुई शामिल, लखनऊ से लड़ेंगी चुनाव

बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से मुलाकत की और औपचारिक रुप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

समाजवादी पार्टी के नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि पूनम सिन्हा एसपी-बीएसपी-आरएलडी के गठबंधन से लखनऊ की प्रत्याशी होंगी। वे अपना नामांकन 18 अप्रैल को दाखिल करेंगी। हम कांग्रेस से अपील करते हैं कि वे इस सीट से अपना प्रत्याशी न उतारें करें ताकि हम इस सीट पर बीजेपी को मात दे सकें।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

कर्नाटक: तुमकुरु में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने किया रोड शो

दिल्ली: कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात

शिवपाल की प्रगतिशील समाज पार्टी ने जारी की लिस्ट, सूची में 14 उम्मीदवारों के हैं नाम

लोकसभा चुनाव के लिए शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाज पार्टी ने एक और लिस्ट जारी की है। सूची में 14 उम्मीदवारों के नाम हैं। सूची में दो उत्तर प्रदेश, एक राजस्थान, 6 बिहार और 5 हरियाणा के उम्मीदवारों के नाम हैं।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

कर्नाटक: पीएम मोदी की जीत के लिए अमित शाह ने सिद्धगंगा मठ में पूजा की

आजम खान के बेटे का बयान, मेरे पिता मुस्लिम इसलिए उनके चुनाव प्रचार पर लगी रोक

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने कहा कि मेरे पिता मुस्लिम हैं, इसलिए उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई। उन्होंने कहा कि उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगाने से पहले नोटिस तक नहीं दिया गया, सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

मणिपुर: सीपीआई उम्मीदवार एम नारा सिंह ने अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया

बीजेपी विधायक की मतदाताओं को धमकी, कहा- वोट नहीं दिया तो नहीं मिलेगा काम

मेनका गांधी के बाद गुजरात के फतेहपुरा से बीजेपी विधायक रमेश कटारा ने मतदाताओं को धमकी की दी कि अगर उन्होंने बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं दिया तो उन्हें काम नहीं मिलेगा।

बीजेपी विधायक रमेश कटारा ने कहा, “कौन बीजेपी को वोट दे रहा और कौन कांग्रेस इसका हम पता लगालेंगे। आधार समेत सभी कार्डों पर फोटो है। अगर आपके बूथ से कम मतदान हुआ तो हमें पता चल जाएगा कि किसने वोट नहीं दिया। इसके बाद हम उसे काम नहीं देंगे।”

बीजेपी विधायक ने आगे कहा, “आपको ईवीएम पर बीजेपी उम्मीदवार जसवंत सिंह भाभोर और कमल का चिन्ह दिखेगा। उसे देखर वोट करना है। ऐसा कोई भी बूथ नहीं जहां मोदी जी ने कैमरा नहीं लगवाया है।”

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

कनार्टक: शिमोगा में येदियुरप्पा के सामान की चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने तलाशी ली

कनार्टक के शिमोगा में बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के सामान की चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने तलाशी ली है। येदियुरप्पा चुनावी सभा में शामिल होने के लिए कहीं जा रही थे। वे चॉपर में बैठे हुए थे और चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने उनके सामान की तलाशी ली।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

लखनऊ से राजनाथ सिंह ने दाखिल किया नामांकन पत्र

पीएम मोदी ने चुनावी हलफनामे में संपत्ति को लेकर दी गलत जानकारी, चुनाव आयोग करे कार्रवाई: कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर अपने चुनावी हलफनामे में संपत्ति को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। यह संपत्ति गुजरात के गांधीनगर से जुड़ी है। पार्टी ने कहा कि गांधीनगर के एक प्लॉट को लेकर पीएम मोदी ने अपने चुनावी हलफनामें में गलत सूचना दी है। पार्टी ने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी ने गांधीनगर में एक प्लॉट होने का अपने हलमफना में जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्लाट का पीएम मोदी ने जिक्र किया है, वह लैंड रिकॉर्ड में नहीं है।

पवन खेड़ा ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसमें पीएम मोदी की संपत्ति को लेकर अहम सवाल खड़े किए गए हैं। यह संपत्ति गांधीनगर में है। पीएम मोदी ने इस संपत्ति के बारे में कुछ छुपाया है। नरेंद्र मोदी को 2002 में मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद यह संपत्ति गांधीनगर में अलॉट की गई थी।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “2007 के चुनाव में नरेंद्र मोदी जी ने अपने हलफनामे में प्लॉट नंबर 411 सेक्टर-1 गांधीनगर के बारे में जानकारी दी थी। जिसकी अब कीमत 1.18 करोड़ रुपये है। 207 के हलफनामे में नरेंद्र मोदी जी ने बताया था कि 30 हजार कुछ रुपये खर्च कर प्लॉट में उन्होंने कुछ निर्माण करवाया था।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “2012 के विधानसभा चुनाव में मोदी जी ने अपने हलफने में 411 का जिक्र नहीं किया। 411 नंबर प्लॉट उनके हलफने में से गायब था। उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि आखिर उन्होंने 411 नंबर प्लॉट का क्या किया। जबकि कुछ भी करने से पहले नियमों के मुताबिक, सूचना देनी होती है। 2012 के चुनावी हलफनामे में मोदी जी ने 411 नंबर प्लॉट की जगह 401ए का जिक्र किया था। उन्होंने अपने हलफनामे में बताया था कि वे 401ए के एक चौथाई हिस्सेदार हैं।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी ने अपने हलफनामे में भी 411 नंबर प्लॉट का जिक्र नहीं किया। 411 की जगह उन्होंने 401ए का जिक्र किया था। मनमोहन सिंह जी जब प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने एक परंपरा शुरू की थी। सभी कैबिनेट और प्रधानमंत्री अपनी पूंजी की जानकारी वेबसाइट पर डालते थे। मोदी जी जब आए तो उन्होंने भी इस परंपरा को जारी रखी। प्रधानमंत्री की वेबसाइट पर भी मोदी जी ने 401ए प्लॉट के बारे में ही जानकारी दी है।”

पवन खेड़ा ने कहा, “2007 से लेकर अब तक के सभी चुनावी हलफनामों को देखने के बात यह पता चलता है कि सिर्फ पहले हलफनामे में मोदी जी ने 411 नंबर प्लॉट का जिक्र किया था। 2007 के बाद उन्होंने जो भी चुनावी हलफनामे दिए उनमें 411 नंबर प्लॉट की जगह 401ए का जिक्र है।”

उन्होंने कहा, “जमीन के रिकॉर्ड जब गांधीनगर में जांच करवाए गए तो पता यह चला कि वहां पर 401ए नाम से कोई भी प्लॉट नहीं नहीं है। गांधीनगर में 401 और 411 नंबर का प्लॉट है। एक चुनावी हलफनामे में अरुण जेटली ने बताया था कि गांधीनगर के प्लॉट नंबर 401ए के एक चौथाई मालिक हैं।”

कांग्रेस ने सवाल किया है कि जो प्लॉट गांधीनगर में है ही नहीं उसे पीएम मोदी ने कैसे अपने हलफनामे में बता दिया। कांग्रेस ने पूछा है कि आखिर यह कैसे मुमकिन है कि जो प्लॉट रिकार्ड में ही नहीं उसे अरुण जेटली ने भी अपने हलफनामें में अपना बताया। कांग्रेस पार्टी ने पूरे मामले में चुनाव आयोग से पीएम मोदी के खिलाफ हलफनामे में गलत जानकारी देने के आरोप में कार्रवाई की मांग की है।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

राजस्थान: जयपुर में बीजेपी उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने नामांकन पत्र दाखिल किया

योगी के मंत्री ने पीएम के खिलाफ उतारा उम्मीदवार, बनारस समेत 39 प्रत्याशियों की सूची जारी

लोकसभा चुनाव के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की एक सूची जारी की है। लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ बनारस से भी उम्मीदवार उतारा है। पीएम के खिलाफ सिद्धार्थ राजभर को टिकट दिया गया है।

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ओम प्रकाश राजभर की पार्टी है। ओम प्रकाश राजभर योगी कैबिनेट में मंत्री हैं। राजभर ने सोमवार को ऐलान किया था कि उनकी पार्टी बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ेगी।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

'अब होगा न्याय' सिर्फ एक नारा नहीं है, यह कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता है: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार थीम का एक वीडियो ट्वीट कर कहा, “अब होगा न्याय' सिर्फ एक नारा नहीं है, यह कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता है। हमारा आकर्षक अभियान थीम गीत पूरे देश में लोकप्रिय बन गया है। थीन से जुड़ा एक नया वीडियो देखिए।”

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

केरल के वायनाड से चुनाव लड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केरल के वायनाड से चुनाव लड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि मैं आपका नेतृत्व करने जा रहा हूं मेरे लिए खुशी की बात है। मैं केरल के सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि आपने मुझे अपना नेतृत्व करने का मौका दिया।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

केंद्र में सरकार बनी तो हम किसानों के लिए अगल से बजट लाएंगे: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार आने के बाद हम किसनों के लिए अलग से बजट लाएंगे। उन्होंने कहा कि बजट से पारदर्शिता होगी कि किसानों के लिए सरकार कितना बजट अलॉट करने जा रही है। ताकि किसानों को यह पता चल सकते कि उनके लिए आखिर सरकार क्या कर रह है।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

पीएम मोदी चंद उद्योगपतियों को लाखों करोड़ रुपये दिया, हम गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देंगे

राहुल गांधी ने केरल के कोल्लम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी देश के चंद उद्योगपतियों को लाखों करोड़ रुपये दे सकते हैं तो कांग्रेस पार्टी देश की जनता को ‘न्याय’ दे सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों के बैंक खातों में 15 लाख रुपये डालने का झूठा वादा किया था। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी झूठा वादा किया, हम वास्तविकता देश के सबसे 20 फीसदी गरीबों के खाते में 72 हजार रुपये सालाना डालने जा रहे हैं, कांग्रेस पार्टी ने फैसला ले लिया है, केंद्र में सरकार बनते ही हम ‘न्याय’ के लागू करेंगे।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

लखनऊ में नामांकन से पहले राजनाथ सिंह का रोड शो

मायावती की याचिका पर सुनवाई से कोर्ट का इनकार, चुनाव प्रचार के प्रतिबंध को किया था चैलेंज

बीएसपी प्रमुख मायावती की उस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया है, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे के प्रतिबंध लगाने को चेलेंज किया था। कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है, ऐसे में वह कुछ नहीं कर सकता।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

लखनऊ: नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर के दर्शन किए

लखनऊ: गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से और मोहनलालगंज से बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और दोनों उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश सरकार के कई मंत्री इस दौरान मौजूद रहेंगे।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

तमिलनाडु: रामनाथपुरम में दूसरे चरण के मतदान की तैयारी

यूपी के बाराबंकी में रेल टिकट पर पीएम की तस्वीर छपने का मामला, रेलवे के 2 कर्मचारी सस्पेंड

चुनाव आयोग की सख्त हिदायत के बावजूद रेल टिकटों पर पीएम मोदी की तस्वीर छपने के मामले में कार्रवाई की गई है। यह मामाल यूपी के बाराबंकी का है। इस मामले में रेलवे के दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। यहां के एडीएम ने बताया, “13 अप्रैल को टिकट कर्मचारी ने गलती से पुराने टिकट की शीट पर प्रिंट कर टिकट दे दी। इस मामले में कार्रवाई की गई है।”

आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बावजूद रेलवे टिकटों पर पीएम मोदी की तस्वीरें छपी हुई दी जा रही थीं। इस मामले में चुनाव आयोग ने रेलवे को नोटिस भी जारी किया था।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे होंगे। दोपहर 12 बजे पीएम मोदी कोरबा में सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी भुवनेश्वर में एक रोडशो भी करेंगे।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

यूपी: आगरा में गठबंधन की संयुक्त रैली आज

उत्तर प्रदेश में गठबंधन जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटा हुआ है। आगरा में गठबंधन की संयुक्त महारैली होगी।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, केरल के कोल्लम में रैली करेंगे राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव के दूसरा चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज राहुल गांधी केरल में कोल्लम के पठानपुरम में एक रैली को संबोधित करेंगे। 18 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा।

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 16 Apr 2019, 9:52 AM IST