देश

लोकसभा चुनाव 2019: जानिए आपके शहर में कब होगी वोटिंग

कल (10 मार्च) चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया। देशभर में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराया जाएगा। मतदान की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी, इस दिन पहले चरण का चुनाव कराया जाएगा। जबकि नतीजे 23 मई को आएंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

चुनाव आयोग ने कल (10 मार्च) लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया। देशभर में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराया जाएगा। मतदान की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी, इस दिन पहले चरण का चुनाव कराया जाएगा। जबकि नतीजे 23 मई को आएंगे। तीन राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में वोट जाले जाएंगे। आइए जानते हैं कि आपके शहर में कब वोट डाले जाएंगे।

किस सीट पर कब होगा मतदान

Published: undefined

बिहार में 40 सीटों पर 7 चरणों में मतदान कराया जाएगा।

  • 11 अप्रैल को पहले चरण में जमुई, औरंगाबाद,गया और नवादा में वोटिंग होगी।
  • दूसरे चरण में 18 अप्रैल को बांका, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और भागलपुर में वोट डाले जाएंगे।
  • तीसरे चरण में 23 अप्रैल को खगड़िया, झंझारपुर, सुपौल, अररिया और मधेपुरा में मतदान कराया जाएगा।
  • जबकि चौथे चरण में 29 अप्रैल को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में वोटिंग होगी।
  • वहीं पांचवे चरण के लिए 6 मई को मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन, हाजीपुर और सीतामढ़ी में वोट डाले जाएंगे।
  • तो छठे चरण में 12 मई को पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज और वाल्मीकिनगर में मतदान कराया जाएगा।
  • आखिर चरण के लिए 19 मई को नलंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट और जहानाबाद लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे।

Published: undefined

उत्तर प्रदेश के 80 सीटें के लिए 7 चरणों में मतदान कराया जाएगा।

  • पहले चरण में 11 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबा और सहारनपुर में वोट डाले जाएंगे।
  • दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी और नगीना में मतदान कराया जाएगा।
  • तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल को मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत में वोटिंग होगी।
  • चौथे चरण में 29 अप्रैल को शाहजहांपुर, खेड़ी़, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर में वोट डाले जाएंगे।
  • पांचवे चरण में 6 मई को फिरोजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा में मतदान कराया जाएगा।
  • छठवें चरण में 12 मई को सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे।
  • सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई को महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में वोटिंग होगी।

Published: undefined

मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर चार चरण मतदान कराए जाएंगे।

  • 29 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोट डाले जाएंगे।
  • 6 मई को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल मतदान कराया जाएगा।
  • 12 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी।
  • 19 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में वोट डाले जाएंगे।

Published: undefined

राजस्थान के 25 सीटें के लिए 2 चरण में मतदान कराए जाएंगे।

  • 29 अप्रैल को जोधपुर, टोंक-सवाईमाधोपुर, पाली, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां और अजमेर में वोट डाले जाएंगे।
  • 6 मई को दौसा, नागौर, गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली और धौलपुर में मतदान कराया जाएगा।

Published: undefined

झारखंड में 14 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में मतदान कराया जाएगा।

  • 29 अप्रैल को चतरा, लोहारदगा और पलामू वोट डाले जाएंगे।
  • 6 मई को कोडरमा, रांची, खूंटी और हजारीबाग में वोटिंग होगी।
  • 12 मई को गिरीडीह, धनबाद, जमशेदपुरऔर सिंहभूम में मतदान कराया जाएगा।
  • 19 मई को राजमहल, दुमका और गोड्डा में वोट डाले जाएंगे।

Published: undefined

छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों के लिए 3 चरण में मतदान कराया जाएगा।

  • 11 अप्रैल : बस्तर
  • 18 अप्रैल : राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
  • 23 अप्रैल : रायपुर, सरगुजा, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायगढ़

Published: undefined

राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटों के लिए एक ही चरण में 12 मई को मतदान कराया जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined