देश

नोएडा और गाजियाबाद के निचले इलाकों में बाढ़ के पानी से हाल बेहाल, दिल्ली-मेरठ हाईवे बना तालाब

यमुना के जलस्तर बढ़ने के साथ हिंडन नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते नोएडा और गाजियाबाद के निचले इलाकों में कई जगहों पर पानी भर चुका है। जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

यमुना के जलस्तर बढ़ने के साथ हिंडन नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते नोएडा और गाजियाबाद के निचले इलाकों में कई जगहों पर पानी भर चुका है। जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। बुधवार की सुबह तेज बारिश ने दिल्ली-मेरठ हाईवे को तालाब में तब्दील कर दिया। गाजियाबाद की कई कॉलोनी में पांच फुट तक पानी भरा है। कई लोगों का रेस्क्यू किया गया है। कुछ ऐसा ही हाल नोएडा के भी निचले इलाकों का है। 

Published: undefined

फोटो: IANS

नोएडा में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से मंगलवार को सेक्टर-143 की डंप यार्ड में करीब 350 कार डूब गई थी। हैबतपुर, छीजारसी, सोरखा, कुलेसरा पुस्ता के पास कच्ची कॉलोनियों में भी पानी घुस गया है। पुलिस और जिला प्रशासन लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं।

Published: undefined

बुधवार सुबह यार्ड में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, डीएम मनीष वर्मा, डीजीएम श्रीपाल भाटी के साथ अन्य अधिकारी पहुंचे। उन्होंने कहा कि यार्ड पूरी तरह से अवैध है। यार्ड का जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था। नोटिस जारी करके उचित कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने पहले भी नोटिस देकर जगह खाली करने को कहा था। अब, उचित कार्रवाई करने की बात सामने आई है। 

Published: undefined

फोटो: IANS

अगर गाजियाबाद की बात करें तो बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे से जोरदार बारिश हुई। जिसके चलते जलभराव ने मुसीबत पैदा कर दी। हाईवे से लेकर गली-मोहल्ले की सड़कों पर पानी भर गया है। गाजियाबाद के पॉश इलाका इंदिरापुरम के साथ-साथ कई जगहों की सड़कों का बुरा हाल है।

Published: undefined

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के अंडरपास में भी जलभराव की स्थिति है। रामप्रस्थ इलाके की गली-गली में बारिश का पानी है। शिव विहार मेट्रो स्टेशन जाने वाले रोड का बुरा हाल है। शालीमार गार्डन-2 स्थित शिव चौक की स्थिति तालाब जैसी हो गई है। 

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • देश में बेरोजगारी चरम पर, PM नए-नए भाषणों के ‘आविष्कार’ में लगे रहते हैं: जयराम ने CMII की रिपोर्ट का हवाला देकर घेरा

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: फर्जी पासपोर्ट मामले में आजम खान के बेटे को झटका, SC ने खारिज की याचिका, आपराधिक कार्यवाही जारी रहेगी

  • ,
  • Bihar Phase 1 Election Live: 121 सीटों पर 11 बजे तक 27.65% वोटिंग, RJD का आरोप- दानापुर में लोगों को वोट देने से रोका जा रहा

  • ,
  • Ind vs Aus: T20 सीरीज का चौथा मैच आज क्वींसलैंड में, बढ़त हासिल करने उतरेंगी दोनों टीमें, जानें मौसम और पिच का मिजाज

  • ,
  • बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच लालू यादव बोले- बहुत हुआ 20 साल, तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो...