
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा पार्टी के लिए कथित रूप से अभद्र शब्द का इस्तेमाल करने के खिलाफ निर्वाचन आयोग (ईसीआई) में शिकायत दर्ज कराई है और मांग की कि उन्हें तुरंत चुनाव प्रचार से प्रतिबंधित किया जाए।
Published: undefined
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री यादव ने विपक्षी दल के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया।
कांग्रेस नेता ने मांग की कि आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के लिए मुख्यमंत्री यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।
Published: undefined
मध्य प्रदेश कांग्रेस के ईसीआई मामलों के प्रभारी जेपी धनोपिया ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा,"मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रेवाड़ी जिले के कोसली में अपनी जनसभा में भाषण के दौरान (अयोध्या के) राम मंदिर के बारे में बोलते हुए कांग्रेस के लिए अशोभनीय शब्द का इस्तेमाल किया।"
धनोपिया ने 16 मई को मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में आयोग से आग्रह किया कि यादव पर एमसीसी के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
Published: undefined
उन्होंने यह भी मांग की कि मुख्यमंत्री को लोकसभा चुनावों के शेष चरणों में प्रचार करने से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाए।
धनोपिया ने कहा, ''यादव एक संवैधानिक पद पर हैं और विपक्षी दल के खिलाफ इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना और धर्म के नाम पर वोट मांगना एमसीसी का घोर उल्लंघन है।''
इस बीच, यादव का वह वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वह कथित तौर पर कांग्रेस के लिए अशोभनीय शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined